धामनोद//भाजपा नेता के मामले में आया एक नया मोड अपहरण जान से मारने की धमकी जबरजस्ती शराब कार मै रखने के लगे आरोप - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 19 August 2025

धामनोद//भाजपा नेता के मामले में आया एक नया मोड अपहरण जान से मारने की धमकी जबरजस्ती शराब कार मै रखने के लगे आरोप

 धामनोद//भाजपा नेता के मामले में आया एक नया मोड अपहरण जान से मारने की धमकी जबरजस्ती शराब कार मै रखने के लगे आरोप 



धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब ठेकेदार और उसके गुंडों पर अपहरण, मारपीट और साजिश के तहत अवैध शराब के मामले में फंसाने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।


मामला 13 अगस्त की रात का है। रात करीब 9 से 11 बजे के बीच धामनोद के फ्रूटी चौराहे से मनोज कैशरी नामक व्यक्ति को शराब ठेकेदार के गुंडों ने अगवा कर लिया।


आरोप है कि कैशरी को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उस पर दबाव डाला गया कि वह अपने परिचित रामलाल यादव को फोन करके बुलाए।


जान बचाने की मजबूरी में कैशरी ने रामलाल यादव को गुलझरी रोड स्थित हनुमान मंदिर बुला लिया। आधे घंटे बाद जैसे ही यादव अपनी i20 कार से वहां पहुंचे, आरोपियों की 4–5 गाड़ियां एक साथ वहां आ धमकीं और यादव पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।


यही नहीं… सूत्रों के मुताबिक यादव की कार में अवैध शराब रखकर आबकारीअधिकारी को बुलाने की कोशिश भी की गई, ताकि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा सके।


पीड़ित मनोज कैशरी का कहना है कि 

आरोपियों ने उसे धमकी दी थी—यदि उसने सच्चाई बाहर बताई तो उसकी जान ले ली जाएगी। डर और दहशत के साए में जी रहे कैशरी को आखिरकार

परिवार ने हिम्मत दी, और उसने धामनोद थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।



धामनोद थाना प्रभारी का है कहना 

आवेदन आया है जांच की जायेगी 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here