चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
सुर संगम धामनोद द्वारा "एक शाम देश के नाम" संगीत संध्या आयोजित
धामनोद //भारत माता की जय, वन्दे मातरम, मेरा भारत महान जैसे नारों के साथ 79 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर सुर संगम धामनोद द्वारा "एक शाम देश के नाम" संगीत संध्या आयोजित की गई ।
जिसमें समूह के गायक सदस्यों मनोज जाट, विजय नामदेव, नरेंद्र भट्ट, डॉ सनी पंडित, सोनू गांधी, विष्णु नवरंग, संजय नामदेव, महेश विश्वकर्मा, अशोक भालसे, जितेंद्र सोनी, डॉ आर के पाटीदार, दुर्गेश दाबड़, डॉ धीरज जिराती, धीरजसिंह चौहान, परितोष राय, डॉ नंदिता कुशवाहा, विशाल मंडलोई, लोकेंद्र वर्मा, विकास अग्रवाल, राकेश पाटीदार, शीतल सोनी, नेहा जशनानी द्वारा देशप्रेम, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कराओके पर एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए गए । समूह के सभी साथियों ने तिरंगा लहराते, झूमते, गाते संगीतमय आयोजन का रसास्वादन किया ।
उपरांत अखंड भारत की अवधारणा पर डॉ प्रशील शुक्ला ने भावपूर्ण उद्बोधन दिया ।
कार्यक्रम का संचालन धीरजसिंह चौहान और विजय नामदेव ने किया । आभार विशाल मंडलोई ने माना । अंत में सभी उपस्थित लोगों ने अमेरिका के टैरिफ वार, आतंकी जिहादी चुनौतियों, देश के भीतर षडयंत्रकारियों को मुंह चिढ़ाते हुए "सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हम पर डालो चाहे जितना जोर लगा लो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी" गीत गाकर और नृत्य कर जबरदस्त एक संदेश दिया ।
No comments:
Post a Comment