बड़वानी//जयस ने नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन,आवेदन को फाड़कर जलाया,वायरल हुए ऑडियो को लेकर संबंधित पंचायत सरपंच ने मीडिया के सामने रखी अपनी* बात, - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 1 August 2025

बड़वानी//जयस ने नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन,आवेदन को फाड़कर जलाया,वायरल हुए ऑडियो को लेकर संबंधित पंचायत सरपंच ने मीडिया के सामने रखी अपनी* बात,

 

बड़वानी//जयस ने नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन,आवेदन को फाड़कर जलाया,वायरल हुए ऑडियो को लेकर संबंधित पंचायत सरपंच ने मीडिया के सामने रखी अपनी* बात,



बड़वानी जिले में आदिवासी सरपंचो के साथ दुर्व्यवहार व 10 लाख रिश्वत मागने वाले मामले की जांच को लेकर गुरुवार को JAYS संगठन ने रैली निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुए जिला पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया।संगठन द्वारा भ्र्ष्टाचार उजागर कर दोषी अधिकारी के ऊपर कार्यवाही किये जाने कि मांग की गई थी जिसको लेकर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पाटी नाके पर एकत्रित हुए, वहां से रैली निकालकर योग माया मंदीर, श्री राम चौक,रणजीत क्लब, कारंजा से जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे 4 से 5 घंटे धरना देने के पश्चात अधिकारी या कर्मचारी द्वारा ज्ञापन लेने नहीं पर आक्रोशित जयस के कार्यकताओ और पदाधिकारियों ने ज्ञापन वाचन कर वही पर फाड़ कर जला दिया तथा नारेबाजी करते हुये अंजड़ बड़वानी रोड पर चक्का जाम कर धरना देने लगे लगे।आधिकारियों के समझाइश के बाद धरना समाप्त किया । अधिकारियो ने सक्षम अधिकारियों तक आवेदन पहुंचाकर जॉच करने हेतुह आवश्वान दिया है। वहां मौजूद सरपंच रतनसिंह नरगावे ने बताया कि जो ऑडियो वायरल हुआ है वह उनकी पंचायत का ही है और उन्हीं से रिश्वत की मांग  की गई थी।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here