नवजात शिशु को देर रात सड़क किनारे रोता हुआ छोड़ा,अब स्टॉफ नर्स दे रही मां का प्यार। - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 1 August 2025

नवजात शिशु को देर रात सड़क किनारे रोता हुआ छोड़ा,अब स्टॉफ नर्स दे रही मां का प्यार।



नवजात शिशु को देर रात सड़क किनारे रोता हुआ छोड़ा,अब स्टॉफ नर्स दे रही मां का प्यार।



धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है… जहां देर रात सड़क किनारे एक चाय दुकान के पास लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु… स्थानीय लोगों ने समय रहते पहुंचाया अस्पताल।



बीती रात एक दर्दनाक दृश्य सामने आया, जहां खलघाट मनावर रोड़ के पगारा फाटे पर स्थित एक चाय दुकान के बाहर एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला। मासूम की रोने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों की नजर पड़ी और तुरंत मासूम को उठाया और  मानवता दिखाते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से नवजात को धरमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तुरंत जांच शुरू की जांच में नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ पाया। मासूम नवजात लगातार रो रहा था जिसे स्वास्थ्य केंद्र की स्टॉफ नर्स गिरजा सूर्यवंशी और ज्योति अलावा द्वारा दुलार कर चुप करवाया गया नवजात को विशेष निगरानी में रखा गया है। फिलहाल नवजात शिशु को दूध पिलाया जा रहा है। वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मामले की जांच शुरू कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने इस मासूम को इस हालत में छोड़ा और कौन इस मासूम के परिजन हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और लोग जांच कर ऐसे कठोर दिल लोगों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here