जियो कंपनी के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते आरोपीयो को धामनोद पलिस ने किया गिरफ्तार* । - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 5 August 2025

जियो कंपनी के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते आरोपीयो को धामनोद पलिस ने किया गिरफ्तार* ।

 जियो कंपनी के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते आरोपीयो को धामनोद पलिस ने किया गिरफ्तार



 धामनोद// पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ए.बी. रोड धानी और पलाश होटल के बीच पड़ने वाले जियो कंम्पनी के पेटोल पम्प के बायी और दिवार से सटकर कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे है. कि आज रात्रि हमको जियो कम्पनी के पेटोल पम्प जिसमे कर्मचारियो की संख्या बहत कम होती है. जिसमे अधिक मात्रा में नगदी रूपये होते है. पम्प को योजनाबध्द तरीके मे घेरकर लुट-पाट करना है। जिनके पास कुछ हथियार भी थे, और वह लोग संख्या में 4-5 होकर धानी की और जियो पेट्रोल पम्प के पास गये है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करा कर आदेश निर्देश प्राप्त कर रोङ गस्त, एफआरवी वाहन व हमराह बल को तलब कर सूचना से अवगत करा कर मुखबीर के बताये स्थान जीयो पेट्रोल पम्प ए बी रोड़ के पास पहुंचे थाना मोबाईल व गाडीयो को पम्प से कुछ दुरी पर एक साईड खड़ा कर पैदल पैदल छुपते छुपाते उस स्थान पर पहुंचे। देखा तो कुछ लोग जो जियो पेट्रोल पंप की दिवार से सट कर बैठे थे आने जाने वाले वाहनो की रोशन में मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकङा जिनमे 

(1). अभय सोलंकी पिता सोलंकीसिंह जाति बंजारा उम्र 18 साल निवासी अहिर खेड़ी झोपड़ पट्टी थाना द्वारकापुरी से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतुस के जप्त किया गया 

(2). सचिन पिता झनुक उर्फ दिनेश पारदी उम्र 20 साल निवासी अहिरखेड़ी झोपड़ पट्टी थाना द्वारकापुरी इन्दौर से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतुस के जप्त किया गया, 

( 3). राहुल पिता गलसिह मुवेल उम्र 30 साल निवासी उखल्दा सड़कपुरा चौकी उमरबन मनावर के कब्जे से एक लोहे का पाईप जप्त कर आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।

 मुखबिर सुचना मुजब व्यस्त मार्ग पर रात्री में मय हथियार के लेस होकर अपनी उपस्थित छुपाते हुये पुलिस को अचानक से देखकर भागने का प्रयास करने पर पकड़े गये व्यक्तियो एवं बाल अपराधीयों द्वारा इस जगह संगमत होकर रोड़ किनारे पेट्रोल पम्प के पास देशी कट्टे व धारदार हथियार लेकर लुट पाट एवं डकैती जैसी घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुये उक्त स्थान के निकट जीयो पेट्रोल पम्प धानी में स्थित है इस पर सभी आरोपीगणो व बाल अपराधीयों को कृत्य धारा 310(4),310(5) बी.एन.एस. एवं 25,27, 25(बी) आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



उक्त कार्यवाही दौरान आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, प्रआर. 267 मुनसिह मोहनिया, आर. 1190 अजय पंवार, आर. 464 रविन्द्र सौलंकी, आर. 19 रविन्द्र जमरे, आर, 17 आकाश रोकड़े, सैनिक 273 रामसिह की सराहनीय भूमिका रही।


जप्तशुदा मश्रुका



घटना में आरोपीयो से 02 देशी कट्टे, मय जिन्दा कारतूस एवं एक लोहे का घारदार फलिया, एक डंडा तथा एक लोहे का पाईप जप्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here