मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था का 126 वा नेत्र शिविर 22 के नेत्र परीक्षण पश्चात 14 निशुल्क ऑपरेशन हेतु दाहोद रवाना संस्था के साथ मधु डोंगल ने मनाया अपना जन्मदिवस - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 6 August 2025

मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था का 126 वा नेत्र शिविर 22 के नेत्र परीक्षण पश्चात 14 निशुल्क ऑपरेशन हेतु दाहोद रवाना संस्था के साथ मधु डोंगल ने मनाया अपना जन्मदिवस

मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा संस्था का 126 वा नेत्र शिविर 22 के नेत्र परीक्षण पश्चात 14 निशुल्क ऑपरेशन हेतु दाहोद रवाना संस्था के साथ मधु डोंगल ने मनाया अपना जन्मदिवस 



धामनोद //शिक्षण संस्था संचालिका मधु विनोद डोंगले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद का 126 वा नेत्र शिविर बुधवार को दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से सेवाधाम परिसर में आयोजित किया गया ।

मुख्य अतिथि विनोद डोंगले, मधु डोंगले, विशिष्ट अतिथि विकास पटेल मंच पर  दीपक प्रधान की अध्यक्षता में मंचासिन रहे । 

अतिथियों का मोतियों की माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । माधुरी हथिनी की स्वतंत्रता हेतु समर्थन प्रकट किया गया ।

कुल 22 मरीज का परीक्षण कर 14 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । जिन्हें दाहोद में निशुल्क ऑपरेशन, दवाई, चश्मा हेतु भोजन पैकेट के साथ बस में ससम्मान बैठाकर रवाना किया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, सिकल सेल एनीमिया इत्यादि की जांच की गई ।

मधु डोंगले द्वारा संस्था को चाय की केतली भेंट की गई । बिजली कर्मचारी परसराम चौहान एवं शोभाराम द्वारा 2500-2500 रूपए का संस्था को दान दिया गया एवं विकास पटेल द्वारा एक दिन के मरीजों के भोजन की घोषणा की गई । ज्ञातव्य रहे कि राकेश पाटीदार द्वारा आजीवन खाद्य तेल एवं नटराज स्वीट्स द्वारा नेत्र शिविर हेतु दूध का निरंतर सहयोग किया जा रहा है ।

इस अवसर पर सचिव सुरेन्द्र बंसल, सहसचिव देवकरण पाटीदार, पुष्परंजन बर्वे, अजय जैन, अनिल कुशवाह, सेवादार शशि श्रीवास्तव, कविता तोमर, प्रभु स्वामी, निशा राठौर एवं लक्ष्मी पटेल मौजूद रहे ।

संचालन उपाध्यक्ष विजय नामदेव ने जबकि आभार प्रदर्शन डॉ राहुल कुशवाह ने किया ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here