धामनोद//भक्ति, लोकसंस्कृति और उल्लास से सराबोर हुआ नगर के विनायक ग्रुप द्वारा भव्य पालकी यात्रा का आयोजन कर नागपंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 29 July 2025

धामनोद//भक्ति, लोकसंस्कृति और उल्लास से सराबोर हुआ नगर के विनायक ग्रुप द्वारा भव्य पालकी यात्रा का आयोजन कर नागपंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 धामनोद//भक्ति, लोकसंस्कृति और उल्लास से सराबोर हुआ नगर के विनायक ग्रुप द्वारा भव्य पालकी यात्रा का आयोजन कर नागपंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया



धामनोद नगर मंगलवार 29 जुलाई 2025 को भक्ति और संस्कृति के रंग में रंग गया जब श्री विनायक ग्रुप द्वारा नागपंचमी महोत्सव के अंतर्गत बाबा भीलट देव की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। डीजे की धुन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और सजे-धजे घोड़ों ऊटो के साथ गुजरी का अखाड़ा भी अपनी ओर ध्यान खींच रहा था   इस यात्रा ने नगरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



यात्रा की शुरुआत नगर के पुरातन श्री भीलट देव मंदिर, दहिवर मार्ग से हुई, जहाँ बाबा की पूजा-अर्चना के पश्चात पालकी यात्रा रवाना हुई। नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जगह-जगह स्वागत द्वार, रंगोली, फूलों की सजावट और खाने-पीने के स्टॉल यात्रियों के स्वागत के लिए लगाए गए थे।साथ प्रसाद वितरण श्री विनायक ग्रुप द्वारा वाहनों बाटा गया ।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बनीं आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम की खास बात रही प्रसिद्ध कुंदनपुर के आदिवासी लोक गायक शशांक तिवारी और निमाड़ी लोक गीतों के पारंपरिक गायक शिव गुप्ता की शानदार प्रस्तुतियाँ। दोनों कलाकारों की सुरमयी प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोकगीतों की मिठास ने वातावरण को भक्तिरस से भर दिया।

यात्रा पुराने दहिवर मार्ग से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई महेश्वर चौराहा स्थित नागेश्वर मंदिर पर समाप्त हुई, जहाँ बाबा भीलट देव की विशेष पूजा-अर्चना की गई।



श्रद्धालुओं का जोश और समर्पण देखने लायक था। बच्चे, युवा, महिलाएं – सभी पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे इस धार्मिक उत्सव में भाग ले रहे थे। युवा और माता बहने DJ की धुन पर नृत्य करते हुए नगर में उल्लास की लहर भर दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here