धामनोद//नशे से दूरी है जरूरी समाज मै अनेक तरह के नशे है मौजूद नशे की तीन प्रकार के होते है नशे नशा मुक्ति अभियान का समापन
धामनोद – स्थानीय थाना परिसर में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से "नशे से दूरी है ज़रूरी" कार्यक्रम का समापन बड़े ही प्रेरणादायक और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में एसडीओपी मोनिका सिंह एवं नवागत थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। साथ ही थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने भी नशे से जुड़ी गंभीर जानकारियाँ साझा करते हुए इसे समाज के लिए एक धीमा ज़हर बताया।
इस अवसर पर थाने के स्टाफ, स्थानीय नागरिक, ,और सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार भी मौजूद रहे। युवाओं को तख्तियों और नारों के माध्यम से नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि यदि पुलिस, प्रशासन और समाज एकजुट होकर प्रयास करें, तो नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
समाज मै अनेक प्रकार के हो रहे नशे थाना प्रभारी
थाना प्रभारी श्री ठाकरे ने नशे के बारे मै जानकारी देते हुए बताया कि नशे तीन प्रकार के होते है पहला प्राकृतिक नशा जिसमें अफीम और गांजा शामिल है वहीं दूसरा नशा सेमी सिंथेटिक है जिसमें केमिकल का उपयोग कर बनाया जाता है जैसे ब्राउन शुगर स्मैक हेरोइन आदि तीसरे प्रकार का नशा सिंथेटिक होता है जो पूर्ण रूप से कैमिकल युक्त होता है जो बहुत हानिकारक होता है जैसे MD, LSD,METHODON,ALFAJONAL TEBLET NETROBITE TABLET भी शामिल है । थाना प्रभारी द्वारा इन सभी ड्रग्स के बारे में किसी भी की सूचना मिलने पर तुरंत सूचित करने को कहा है जिस पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment