महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही
आवेदक- सिरपिया डाबर पिता नान सिंह डाबर निवासी ग्राम देवगढ़ तहसील पाटी जिला बड़वानी
अनावेदक- श्री मंगल सिंह डाबर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पाटी जिला बड़वानी
रिश्वत राशि -5000/-
बड़वानी //आवेदक ग्राम देवगढ़ तहसील पाटी जिला बड़वानी का रहने वाला है आवेदक द्वारा हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत पशु शेड बनाने हेतु ग्राम पंचायत देवगढ़ में आवेदन पत्र दिया था उक्त आवेदन पत्र अग्रिम कार्रवाई हेतु जनपद पंचायत पाटी भेजा गया जनपद पंचायत पाटी मैं पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री मंगल सिंह डाबर द्वारा आवेदक से पशु शेड स्वीकृत किए जाने के एवज में ₹ 5000/- रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 22.7.25 को ट्रेपदल का गठन किया गया एवं आरोपी मंगल सिंह डाबर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पाटी जिला बड़वानी को 5000/- रू० रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपीगण के विरुद्ध के भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
ट्रैपदल- कार्यवाहक निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा तोमर, आरक्षक श्री विजय कुमार, आरक्षक सतीश यादव, आरक्षक आदित्य सिंह भदोरिया आरक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह बिष्ट आरक्षक मनीष
माथुर आरक्षक पवन पटोरिया
No comments:
Post a Comment