धार जिले की धरमपुरी जनपद के अंर्तगत आने वाली पंचायत निंबोला में फर्जी बिलों की खुली पोल।
_*इधर पंचायत के जिम्मेदारों ने मस्टरो में आशा कार्यकर्ता और ग्राम के ही निवासी बाहरी शहरों में काम करने वाले लोगों के नाम से फर्जी मस्टर लगाकर हजारों, लाखों रुपयों की राशि निकालकर डकार मार दी।*_
_*उधर संकल पौंड बने शोपिस,जमीन स्तर पर छोटे-छोटे गड्ढे, लागत से अधिक के बिल लगाकर हजारों रुपयों की निकाल ली राशि*_
धरमपुरी-धार जिले की जनपद पंचायत धरमपुरी के अंर्तगत आने वाली ग्रामीण पंचायतों में जिम्मेदारों द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है। वही पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा धड़ल्ले से फर्जी बिल एवं मस्टर लगाकर हजारों, लाखों रुपयों की राशि का आहरण किया जा रहा है। उसके बावजूद आला अफसर इस और ध्यान नहीं दे रहे है। कहीं न कहीं आशंका हो रही है, की पंचायत के जिम्मेदारों और अफसरों के बिच कुछ न कुछ तालमेल हो रहा है। यानी जो भी निर्माण कार्य हो रहे है उनकी बिना जॉच के ही फर्जी बिल मस्टर लगाये जा रहे है। और राशि का आहरण धड़ल्ले से किया जा रहा है।
दरअसल धरमपुरी जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत निंबोला में इस तरह से फर्जी बिल-मस्टर लग रहे है। जैसे कोई जांच ही नही हो रही है। जो महिला सरकारी जॉब कर सैलरी सरकार से ले रही है। वह महिला पंचायत में मजदूरी कैसे कर सकती है।
*आशा कार्यकर्ता की ड्यूटी आगनवाड़ी में तो फिर पंचायत के मस्टरो में मजदूरी के नाम से हजारों रुपयों की राशि कैसी निकली...?*
गौरतलब यह की निंबोला पंचायत के जिम्मेदार असंभव कार्य को सम्भव कर देते है। क्योंकि एक महिला आशा कार्यकर्ता है,जिसके नाम से मस्टर में फर्जी मजदुरी चढ़ा कर राशि धड़ल्ले से निकाल रहे है। वही बता दे की अभितक हजारों रुपयों की राशि निकल चुकी है। इसके साथ ही कुछ ग्राम के ही निवासी लोग जो की नगरों व शहरों में रह रहे लोगों के नाम से भी मस्टर लगा कर राशि निकाली जा रही है। इसके बाद भी कोई अफसर इस और ध्यान नहीं दे रहे है।
_*संकल पोंड बने शोपिस, अधिक लागत के बिल लगाकर हजारों की निकाल ली राशि।*_
निंबोला पंचायत के जिम्मेदारों ने संकल पोंड में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें भी लागत से ज्यादा के बिल चढ़ाकर राशि का आहरण किया है। और जमीन स्तर पर छोटे-छोटे गड्ढे बना दिये गये हैं।
यह बता दे की निंबोला में कैलाश के खेत के पास पार्ट-1व पार्ट-2 संकल पोंड और निंबोला बेड़ी पंचायत के पिछे चौक पर संकल पोंड नाम मात्र के बने है। यह हम नही कह रहे है,यह पंचायत द्वारा किए गए कार्य जो निंबोला की जमीनी स्तर की हकीयत बया कर रही है। यहां कोई बड़े अफसरों ने जॉच नही किया है। यदि किया है तो घटिया निर्माण कार्यों की राशि कैसे निकली...? और भी कई मनरेगा अंतर्गत ऐसे कार्य हैं जो जमीनी स्तर पर है ही नहीं जानेंगे अगले अंक में, बने रहे क्राइम दर्पण समाचार के साथ
No comments:
Post a Comment