धामनोद//नगरवासियों द्वारा इंद्रदेव को मनाने के लिए की विशेष काकड़ पूजा का आयोजन 24 घंटे चला हनुमान चालीसा पाठ
नगर के ग्रामीण अंचलों में अच्छी बारिश की कामना को लेकर परंपरागत आस्था और एकजुटता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गुरुवार को नगर वासियों ने भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए सामूहिक रूप से विशेष काकड़ पूजन उत्सव का आयोजन किया।
आयोजन के दौरान सुंद्रेल फाटा स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धा और विश्वास से ओतप्रोत वातावरण में 24 घंटे तक अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया गया। ग्रामीणों की मान्यता है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से भगवान इंद्र प्रसन्न होते हैं और गांव में अच्छी वर्षा के साथ समृद्धि का आगमन होता है।
इस अवसर पर गांव के पटेल ओमकार पटेल ने अपनी धर्मपत्नी के साथ काकड़ पूजा कर गांव की खुशहाली की कामना की। इस दौरान पूजा में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे और वातावरण "जय श्रीराम" और "इंद्रदेव की जय" के जयघोष से गूंज उठा।
पूरे दिन खेती-किसानी का काम पूरी तरह बंद रहा और गांववाले पूजा-अनुष्ठान में लगे रहे।
कहा जाता है कि जब गांव की एकजुट श्रद्धा और संकल्प इंद्रदेव तक पहुंचता है, तब बादलों की गड़गड़ाहट और बूंदों की रिमझिम से धरती हरी-भरी हो जाती है।
No comments:
Post a Comment