नशे से दूरी है जरूरी'—पुलिस प्रशासन द्वारा जनजागरूकता हेतु युवाओं की मैराथन दौड़ सम्पन्न गुलझरा हनुमान मंदिर से बालाजी मंदिर तक गूंजा नशा मुक्ति का संदेश - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 21 July 2025

नशे से दूरी है जरूरी'—पुलिस प्रशासन द्वारा जनजागरूकता हेतु युवाओं की मैराथन दौड़ सम्पन्न गुलझरा हनुमान मंदिर से बालाजी मंदिर तक गूंजा नशा मुक्ति का संदेश

 नशे से दूरी है जरूरी'—पुलिस प्रशासन द्वारा जनजागरूकता हेतु युवाओं की मैराथन दौड़ सम्पन्न गुलझरा हनुमान मंदिर से बालाजी मंदिर तक गूंजा नशा मुक्ति का संदेश



धामनोद, 21 जुलाई — नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने हेतु नगर के युवाओं व स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक सशक्त जनजागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 'नशे से दूरी है जरूरी' विषय को केंद्र में रखकर आयोजित इस प्रेरणादायक पहल की शुरुआत गुलज़ारा हनुमान मंदिर से की गई, जिसका समापन बालाजी मंदिर पर हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ  भारत माता के जयघोष से हुआ इसके पश्चात एसडीओपी मोनिका सिंह, डॉ. मनोज नाहर एवं राजेश पारीक द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया।


इस जनचेतना अभियान में माँ नर्मदा एकेडमी ओर अन्य निजी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दौड़ के समापन पर एसडीओपी ने उपस्थित युवाओं व नागरिकों को नशामुक्त जीवन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा— “नशे से दूर रहकर ही हम एक सशक्त, सक्षम और उज्ज्वल भारत का निर्माण कर सकते हैं।”


प्रतियोगिता के समापन अवसर पर माँ नर्मदा अकैडमी के छात्र ऋषि जाट (कक्षा 12), वेदांत जाट (कक्षा 11) एवं बलराम सोलंकी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का गौरव बढ़ाया। तीनों प्रतिभागियों को एसडीओपी द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


मनोज जी नाहर ने इस अवसर पर कहा— “युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना ही समाज की सबसे बड़ी सेवा है।” उन्होंने नशे के विरुद्ध इस प्रयास को एक जनांदोलन का रूप देने की आवश्यकता पर बल दिया।


मैराथन आयोजन के दौरान थाना प्रभारी कटारे, पुलिस विभाग का स्टाफ  विजय पारीक एवं प्रहलाद भंडारी, सोनू गांधी, जितेंद्र भट्ट, डॉ. प्रभात पाटीदार, पुरुषोत्तम तायल, विजय जैन, विजय पाटीदार, मुकेश आगीवाल, रीना नाहर, ज्योति पारीक, प्रीति जैन एवं लियो दीपेश राठौर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here