पीथमपुर//मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर हादसा इंदौर से पुणे जा रही बस मै अचानक लगी आग
पीथमपुर// नगर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर टीही गांव के निकट एक बड़ा हादसा हुआ। इंदौर से पुणे जा रही बस में आग लग गई। हादसे में बस के ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए।
घटना किशनगंज थाना क्षेत्र में हुई है। बस यात्रियों के अनुसार, टीही गांव के पास पहुंचते ही बस को जोरदार झटका लगा। इसके बाद बस के केबिन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू किया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया।
बस कंडक्टर जीतू ने बताया
आगे चल रहे एक कंटेनर से निकल रहे घने धुएं के कारण बस उससे टकरा गई। इस टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। घायलों में एक महिला और ड्राइवर की हालत गंभीर है।
बस में सवार यात्री ने बताया
अचानक से झटका लगा और बस की लाइट बंद हो गई आगे देख तो बस के अंदर धुवां निकल रहा था सभी यात्री जल्दी से बस से नीचे उतरे तो देखा कि बस आगे से पूरी तरह डेमेज हो चुकी थी व बस का ड्राइवर बस में फसा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही इंदौर और पीथमपुर के दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
No comments:
Post a Comment