खंडवा बड़ौदा हाइवे पर सड़क हादसे में दो युवाओं की मौत परिवार में पसरा मातम, घटना की जांच में जुटी पुलिस।
धार//निसरपुर//(रघुनाथ सेन)शहर के निकट खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवाओं की मौत हो गई है घटना निसरपुर के पास हुई जिसमें बस और बाइक की भिड़त होने से गंभीर घायल होने के पश्चात दो युवाओं की मृत्यु हुई है ।मृतकों में नितिन सोलंकी पिता राजू ग्राम लुन्हेरा एवं महेश पिता तेरसिंह ग्राम मगरदा का निवासी बताया गया है। युवाओं की मृत्यु के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं घटना की जांच में पुलिस जुटी गई है,शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है वहीं घटना कैसे हुई इसकी जानकारी पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
No comments:
Post a Comment