भारत विकास परिषद स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर आकर्षक सुविधाओं के साथ श्री विनायक श्री ब्लड बैंक" का शुभारंभ
धामनोद //परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एवं श्री विनायक श्री ब्लड बैंक के शुभारंभं के अवसर पर रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन श्री विनायक श्री हॉस्पिटल में आयोजित किया गया ।
जहां मुख्य अतिथि श्री हृदयगिरिजी महाराज जगन्नाथ धाम महेश्वर,
विशेष अतिथि कालुसिंह ठाकुर विधायक धरमपुरी, सीमा पाटीदार न.प. अध्यक्ष, डॉ विष्णु पाटीदार, कर्नल डॉ. ओ. पी. श्रीवास्तव रहे ।
परिषद अध्यक्ष दुर्गेश दाबड़, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अजय सिंह चौहान एवं डॉ. हेमंत सोनी ने बताया कि शिविर में आए सम्माननीय रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ एक विशेष कार्ड भी दिया गया । जिसके माध्यम से 6 माह के भीतर आवश्यकता पड़ने पर बिना डोनर के प्रत्येक कार्ड पर 1 यूनिट रक्त निःशुल्क प्रदान किया जाएगा । यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी । केवल क्रॉसचेक शुल्क देय होगा । डॉ मीनाक्षी डांगी, डॉ संजय राठौर एवं डॉ अंतरसिंह भालेकर, डॉ हेमंत सोनी एवं डॉ अजय सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र को ब्लड बैंक की अनुपम सौगात दी गई है।
शिविर में रक्तदाता बंधुओं के लिए आयोजकों द्वारा भोजन व्यवस्था भी की गई एवं प्रत्येक रक्तदाता का भारत विकास परिषद सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान भी किया गया ।
समाचार लिखे जाने तक 143 यूनिट रक्तदान हो चुका था ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्यगण मातृशक्ति, समाजसेवीगण, सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ता, डॉक्टर, पत्रकारगण एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया ।
यह आयोजन न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचायक रहा, बल्कि “रक्तदान – महादान” की भावना को भी जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा ।
No comments:
Post a Comment