करणी सेना परिवार और सर्व समाज द्वारा धामनोद खलघाट नेशनल हाईवे किया जाम ओर हनुमान चालीसा का किया गया पाठ
धामनोद/ खलघाट//जीवन सिंह शेरपुर जी की गिरफ्तारी के विरोध में करणी सेना परिवार और सर्व राजपूत समाज द्वारा नेशनल हाईवे को जाम किया गया । मामला दो दिन पूर्व का है जब जीवन सिंह शेरपुर को हरदा से गिरफ्तार किया गया था उक्त घटना से करणी सेना परिवार और राजपूत समाज आहत हुआ है। आंदोलन स्वरूप इस संबंध में आज नेशनल हाईवे को 5 से 10 मिनट तक बंद का आह्वान कर जाम किया गया । पुलिस प्रशासन द्वारा करणी सैनिकों से बात करके जाम शांति पूर्वक खुलवाया गया और रोड चालू किया गया । करणी सेना द्वारा अपनी मांगे बताकर शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन को स्थगित किया गया है । वही एसपी डावर एवं धामनोद sdop मोनिका सिंह द्वारा करणी सैनिकों से बात कर समझाइश देकर आंदोलन को समाप्त करवाया गया ।
आंदोलन के दौरान करणी सैनिकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं आंदोलन के बीच एंबुलेंस को रास्ता देकर सम्मान किया ।आंदोलन शांतिपूर्ण रहा ।
No comments:
Post a Comment