गुजरी बाय पास हुई लूट की वारदातसोने, चांदी और, 10 लाख से अधिक की नगदी लेकर हुए बदमाश फरार। - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 12 July 2025

गुजरी बाय पास हुई लूट की वारदातसोने, चांदी और, 10 लाख से अधिक की नगदी लेकर हुए बदमाश फरार।

गुजरी बाईपास पर लूट की वारदात — नकाबपोशों ने परिवार पर किया हमला, 10 लाख की लूट सड़क पर मदद को तरसता रहा परिवार, राहगीरों ने मुंह मोड़ा — बदमाशों ने की बेरहमी से मारपीट




सोने, चांदी और, 10 लाख से अधिक की नगदी लेकर हुए बदमाश फरार।*



धामनोद// धामनोद थाना के एबी रोड स्थित गुजरी बाईपास , यात्री प्रतीक्षालय के सामने, एक दर्दनाक वारदात घटी। खरगोन से इंदौर जा रहा महाजन परिवार जैसे ही उनकी कार क्रमांक Mp 10 CB 2814 पंचर हुई। वह नीचे उतरे, गाड़ी का टायर बदला ही था कि ,तभी अचानक पांच नकाबपोश बदमाश आ धमके । लाठी पत्थर से लैस इन युवकों ने, परिवार के पुरुषों और महिलाओं पर लकड़ी-पत्थरों से हमला कर दिया। गंभीर मारपीट के बाद बदमाशों ने सोने की तीन चैन, सोने की चार चूड़ियां , चांदी का एक कड़ा, नगदी 3500 रुपए और पर्स सहित लगभग 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। सबसे दुखद बात ये रही कि , रेखा सचिन महाजन और निशि महाजन मदद के लिए राहगीरों को रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन कोई भी नहीं रुका।


घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस के रोड गश्त कर रहे मुनसिंह एवं ड्राइवर श्यामलाल मौके पर पहुंचे। जानकारी लगते ही धामनोद से कई समाजजन भी मौके पर पहुंचे। जिस पर सूचना , धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह को दी गई। एसडीओपी मोनिका सिंह ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही वल्लभ सुरेश चंद्र महाजन, सचिन सुरेश चंद महाजन और शारदा महाजन को धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर, हालत गंभीर होने से रेफर किया गया।


 ज्ञात रहे कि , एक और जहां गणपति घाट क्षेत्र में पथराव की घटनाएं आए दिन हो रही थी, जो अभी थमी नहीं की उसके 3 किलोमीटर के नजदीकी ही आरोपियों द्वारा , बड़ी लूट की घटना को अंजाम से दिया गया। जिसमें घटना के दौरान देर रात, लुटेरों द्वारा, महिला शारदा बाई के कान में पहनी हुई बाली निकालने के लिए छिनी । जिससे उसका कान में गंभीर चोट आई जिसे रेफर किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here