धामनोद//मामला फायर बिग्रेड का लगी भ्रष्टाचार की आग . . .
अग्निशमन यंत्र की कमी, लोगों का पारा सातवें आसमान पर
दुर्घटना ग्रस्त अग्निशमन वाहन की रिपेयरिंग के फर्जी बिलों को लेकर, पदस्त नप अधिकारी माया मण्डलोई ने, तात्कालिक नप अधिकारी बलराम भूरे और नप अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार पर लगाए आरोप
अध्यक्ष के पति विष्णु पाटीदार द्वारा फर्जी बिल बनवाकर, मुझ पर भुगतान करने का बनाया जा रहा दबाव
अग्निशमन वाहन मरम्मत के फर्जी बिलों पर सवाल, कार्यवाही की मांग
धामनोद। दुर्घटना ग्रस्त हुए अग्निषमन वाहन की रिपेयरिंग को लेकर नगर में अब एक नया मोड़ ले लिया है। अध्यक्ष पति द्वारा बगैर प्रस्ताव पारित कराये, बगैर विज्ञप्ती प्रकाषित किये फर्जी बिलों के भुगतान को लेकर नप अधिकारी पर दबाव बनाते हुए धमकियाँ तक दी जा रही है।
आपको बता दें कि विगत सात से आठ माह पूर्व 07 सितम्बर 2024 को नगर के अग्निषमन वाहन का गणेष घाट में एक हादसे में आग बुझाने के दौरान अन्य वाहन की टक्कर के बाद दुर्घटना हुई थी। जब से ही नगर में अग्निषमन वाहन नहीं होने से आग लगने के हादसों पर काबू पाने के लिए अन्य स्थानों से अग्निषमन वाहन आने में समय लगता है। जिसके कारण नुकसान बहुत बड़ा हो जाता है। नगर में भी तीन चार हादसे भी हो चुके हैं। जिसके कारण लोगों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिसे लेकर कई बार लोगों ने ज्ञापन, धरने जैसे कदम भी उठाये गये मगर नगर का अग्निषमन आज तक नहीं सुधर पाया है। उल्टे लोगों को केवल और केवल आष्वासन देकर गुमराह एवं चुप रहने पर मजबूर किया जाता रहा है।
नप अधिकारी माया मण्डलोई ने लगाये आरोप -
दुर्घटना ग्रस्त अग्निषमन वाहन रिपेयरिंग मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। जिसे लेकर धामनोद नगर में नप अधिकारी माया मण्डलोई द्वारा एक पत्र के माध्यम से संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग इंदौर, जिला कलेक्टर धार एवं धामनोद थाना प्रभारी को तात्कालिक सीएमओ बलराम भूरे और नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। पत्र के माध्यम से आरोप है कि, नगर परिषद के अग्निशमन वाहन की रिपेयरिंग के नाम पर फर्जी बिल बनाये गए हैं और इन बिलों के भुगतान के लिए मुझ पर दबाव डाला जा रहा है। साथ ही पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि अध्यक्ष पति विष्णु पाटीदार द्वारा धमकाया भी जाकर कहा जाता है कि बिलों का भुगतान नहीं करने पर मैं स्वयं संगठनों के साथ मिल पुरे पाटीदार समाज और रिष्तेदारों के साथ एकत्रित होकर धरना दुँगा और जगह जगह आग लगवाकर जन हानी करवाकर आपके विरुद्ध कार्यवाही कराऊँगा।
आवेदन में माया मण्डलोई ने यह भी बताया कि, उनका तबादला 16 अक्टूबर 2024 को हुआ था। लेकिन इससे पहले नगर परिषद का अग्निशमन वाहन गणेश घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। स्थानांतरण के बाद तात्कालिक नप अधिकारी बलराम भूरे ने इस वाहन को मरम्मत के लिए लक्ष्मी इंडस्ट्री इन्दौर भूजा था। लेकिन जब माया मण्डलोई को 10 फरवरी 2025 को पुनः नगर परिषद धामनोद में कार्यभार सौंपा गया, तो उन्होंने 11 फरवरी 2025 को कार्यालय में उपस्थिति दर्ज की और अग्निशमन वाहन की स्थिति की जानकारी ली। उनके अनुसार, अग्निशमन वाहन की रिपेयरिंग को लेकर फाईल पुरी तरह से तैयार नहीं की गई, ठहराव प्रस्ताव पारित नहीं किये गये। कोई विज्ञप्ती प्रकाषित नहीं की गई। इसके अलावा 6 लाख रुपये का बिल प्राप्त हुआ। माया मंडलोई ने आवेदन में बताया कि, यह बिल पूरी तरह से संदिग्ध है, क्योंकि वाहन की मरम्मत होने से पहले ही इस बिल का आना ही सवालों के घेरे में था।
फर्जी बिल और दबाव -
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि, नगर परिषद अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार के पति ने एक एक लाख के 6 फर्जी बिल बनाए थे। जिनमें कोई तारीख या बिल क्रमांक तक नहीं था। नप अधिकारी माया मंडलोई ने बताया कि, इन फर्जी बिलों का भुगतान करने के लिए मुझ पर दबाव डाला जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि, उन्हें यह धमकी भी दी गई कि यदि इन बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो पाटीदार समाज व रिश्तेदारो के साथ धरना प्रदर्शन करके, अन्य स्थानों पर आग लगवाकर आपके विरुद्ध कार्यवाही करवाऊंगा।
कार्यवाही की मांग -
नप अधिकारी माया मण्डलोई ने पत्र के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि तात्कालिक नप अधिकारी बलराम भूरे और अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर राशि की वसूली करें। उन्होंने यह भी कहा कि, यदि अग्निषमन वाहन नगर परिषद को उपलब्ध नहीं होता है और नगर व आसपास कहीं भी आग लगने से दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बलराम भूरे और सीमा विष्णु पाटीदार की होगी।
No comments:
Post a Comment