धामनोद//नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी पांच पार्षदो ने आज से शुरू की भूख हड़ताल ....कांग्रेसी पार्षदों एवं कुछ समर्थकों ने मिलकर तीन घंटे पुराना ए. बी. रोड किया जाम यातायात हुआ बाधित
*_सीवरेज, अग्निशमन वाहन और सफाई समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद बैठे है धरने पर
*_पुलिस मूक दर्शक बन देखती रही, वाहन चालक और यात्री होते रहे परेशान_*
*धामनोद।* पिछले कुछ दिनों से पुरानी नगर परिषद के सामने सबसे बड़ी परिषद के सभी आठ कांग्रेसी पार्षदों का नगर की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। यह आंदोलन 2 अप्रैल से शुरू हुआ था, लेकिन 7 अप्रैल को इसमें नया मोड़ आया । अचानक देर शाम सात बजे के लगभग सभी कांग्रेसी पार्षदों ने पुराना ए. बी. रोड को जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । जिसके चलते नगर का पूरा यातायात बाधित हो गया । जो लगभग तीन घंटे तक चला । रोड जाम होने के बावजूद नगर की पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही और यातायात को गली कूचों व अन्य मार्ग से निकालने में लग गई । तीन घंटे बाद जब कांग्रेसी पार्षदों ने किसी जिम्मेदार से चर्चा होने पर धरना प्रदर्शन को भूख हड़ताल में परिवर्तित कर दिया । इस भूख हड़ताल में पांच पार्षद शामिल हुए हैं, जिनमें तीन महिला पार्षद वार्ड क्रमांक 05 से पार्षद चंद्रकला दांगी, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद ज्योति जोशी, और वार्ड क्रमांक 13 पार्षद ललिता कैलाश वर्मा । इसके अलावा, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 6 से जमील खान और वार्ड क्रमांक 11 से मनीष उर्फ महादेव पाटीदार भी इस आंदोलन में भाग लेंगे । इधर मुख्य मार्ग के जाम की सूचना मिलते ही धामनोद टीआई संतोष दूधी और नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल मौके पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक पांचिलाल मेड़ा और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन जायसवाल ने भी कांग्रेसी पार्षदों का समर्थन किया।
No comments:
Post a Comment