पाकिस्तान की शह पर हुए कायराना हमले को लेकर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 24 April 2025

पाकिस्तान की शह पर हुए कायराना हमले को लेकर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

 पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहरपाकिस्तान का पुतला फूंका, केंडल मार्च निकाल मृतकों को दी श्रद्धांजली



पाकिस्तान की शह पर हुए कायराना हमले को लेकर लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे



*धामनोद ।* मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी  हमले में निर्दोष 27 लोगों की मौत के बाद से पुरा देश आक्रोश की आग में धधक रहा है। पहलगांव में देश के कई हिस्सों से सुंदर वादियों का लुफ्त उठाने गए परिवारों के साथ हुए आतंकी हमले ने सभी परिवारों को झकझोर कर रख दिया ।किसी परिवार का बेटा, तो किसी का पति, किसी का भाई इस घटना में मौत की नींद में समा गया । आतंकियों ने महिलाओं को एक तरफ खड़ा कर केवल पुरुषों को एक लाइन में खड़ा किया और नाम और जाति पूछने के बाद गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया । वहीं महिलाएं अपने सामने ही अपनी दुनिया उजड़ते हुए रोटी बिलखती रही । ऐसे नृसंह हत्या कांड की खबर लगते ही पूरा देश आक्रोश की आग में झुलस रहा है । जांच एजेंसियों के मुताबिक यह कायराना आतंकी हमला पाकिस्तान की शह पर होने की जानकारी मिलने के बाद से ही पूरे देश के हर छोटे बड़े नगर सहित शहरों में पाकिस्तान के पुतले और झंडे का दहन किया जा रहा है ।

        इसी को देखते हुए आज नगर धामनोद में भी नगर के महेश्वर चौराहे पर हिंदू संगठन और आम लोगों द्वारा पाकिस्तान का पुतल फूंका । वहीं आतंकी हमले में मृत हुए 27 निर्दोष पर्यटकों को केंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई ।


          “ये हमला सिर्फ इंसानों पर नहीं, इंसानियत पर है,” एक प्रदर्शनकारी ने गुस्से और दुःख के मिले-जुले भावों के साथ कहा। इस दौरान लोगों के हाथों में देशभक्ति से भरे नारे लिखी तख्तियाँ थीं – “भारत माता की जय”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों को नमन”।

       वहीं लोगों ने मांग की है कि प्रशासन हमले के आतंकियों सहित उनके सरपरस्त दोषी आकाओं को सख्त सजा देने और केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की माँग की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here