गणपति घाट पर दर्दनाक हादसा कंटेनर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, एक युवक गंभीर घायल
धामनोद//गुजरी राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट की नई सड़क पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। शाम करीब सात बजे धामनोद की ओर जा रहे एक कंटेनर ने सामने चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कंटेनर रेलिंग तोड़ते हुए सीधे पहाड़ी से जा टकराया।
इस हादसे में बाइक पर सवार 80 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र हीरावा, निवासी देपालपुर की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बैठे 30 वर्षीय शानु पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी देपालपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें टोल एंबुलेंस की मदद से तुरंत धामनोद अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना ग्राम पलाशमाल के अंडरपास के पास हुई, जब इंदौर की तरफ़ से आ रहा कंटेनर (नंबर NL01 Q 6760) ने बाइक (नंबर MP09 XE 9542) को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़कर पहाड़ी से जा भिड़ा।
हादसे की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment