कर्मचारी संघ ने खुशी जाहिर की: सतीश गौड़ जिलाध्यक्ष लोकेश सोलंकी जिला मंत्री
पीथमपुर,RSS संघ के अनुसंधिक संगठन भारतीय मजदूर संघ जो
भारत में सबसे बडा मजदूरों का श्रमिक संगठन है भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन जिले के नगर पीथमपुर में छत्र छाया कमेटीहॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री आशीष सिंह, सोम भूरिया चुनाव अधिकारी, मुरारीलाल राठौड़ विभाग प्रमुख के द्वारा धार जिले के सतीश गौड़ को जिला अध्यक्ष लोकेश सोलंकी को जिला मंत्री नियुक्त किया गया,जिसमें मुख्य रूप से भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवी पहलवान गौड़,महेश गौड़,मनीष दादू , पवन दुबे,अतुल तिवारी,मनीष चौबे,आकाश ठाकुर, सुनील रघुवंशी, संजय दत्त राय,दीपक कटारे,देवेश शर्मा,रोहित सिंह,राकेश धाकड़,धीरज पाटीदार,विवेक तिवारी,सुनील कर्मा,संजय सोलंकी महू,राजू डावर आली रोहित सिटोले सम्मेलन की अध्यक्षता शुभनारायण द्विवेदी,एव आभार सतीश गौड ने माना जिस में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment