*_बाग रेंजर वैभव उपाध्याय को लोकायुक्त ने रंगे हाथों धरा_*
*_रोड निर्माण ठेकेदार से लागत का तीन प्रतिशत राशि की मांग का बनाया जा रहा था दबाव_*
एक लाख की राशि हाथ में ही आते ही लोकायुक्त ने धर दबोचा
धामनोद।* धार जिले के बाग वन मण्डल परिक्षेत्र के रेंजर वैभव उपाध्याय बुधवार को एक लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हाथों रंगे हाथ धराए ।
मिली जानकारी के अनुसार आवेदक जितेंद्र वास्केल पिता मदन सिंह, ग्राम जमुनिया मोटा, तहसील मनावर, जिला धार द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर पर उपस्थित होकर राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को शिकायत में बताया कि मेरे द्वारा बाग रोड से पांडु गुफा तक 3 किलोमीटर रोड के निर्माण का ठेका लिया है। इसमें से लगभग 2 किलोमीटर रोड वन विभाग एरिया में आती है। इसकी अनुमति भी मेरे द्वारा वन विभाग से ली है। रेंजर वैभव उपाध्याय ने काम रुकवा दिया और लागत का 3 परसेंट रिश्वत के रूप में मांगा है । अभी कुछ समय पहले 96,000/- रुपए भी ले लिए । अभी 2 लाख रुपए रिश्वत देने का कहा है।
आवेदक द्वारा बताई शिकायत की जांच में आरोपी द्वारा दो लाख रुपयों की मांग किया जाना पाया गया । इस प्रकार शिकायत सही पाये जाने पर आज बुधवार 9 अप्रैल 2025 को ट्रेप दल का गठन किया गया । आरोपी द्वारा आवेदक से रिश्वत् राशि की 1,00,000/- रू. प्राप्त करने पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया ।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही बाग में की गई है ।
कार्यवाही। के दौरान डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक राहुल गजभिए, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक रंजीत द्विवेदी, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक पवन पटोरिया, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक रामेश्वर निंगवाल आरक्षक कृष्णा अहिरवार सम्मिलित हैं।
No comments:
Post a Comment