भारत विकास परिषद द्वारा मध्यभारत दक्षिण प्रांत के प्रांतीय अधिकारी घोषित
वीरेंद्र जैन धार अध्यक्ष, विजय नामदेव धामनोद महासचिव अजय कामले कोषाध्यक्ष
धामनोद //भारत विकास परिषद सेवा और संस्कारों को समर्पित एक गैर राजनीतिक, राष्ट्रवादी संगठन है, जो समृद्ध और प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से वंचित लोगों की सेवा करता है ।
इसी तारतम्य में भारत विकास परिषद केंद्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा समूचे देश में परिषद के 88 प्रांतो के प्रांतीय अधिकारियों की अधिसूचना जारी की गई है ।
इस अधिसूचना के तहत भारत विकास परिषद मध्यभारत दक्षिण प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष हेतु
वीरेंद्र जैन धार, प्रान्त महासचिव हेतु, विजय नामदेव धामनोद एवं प्रान्त वित्त सचिव के दायित्व हेतु अजय कामले इंदौर के नाम घोषित किए गए हैं ।
वीरेंद्र जैन धार शाखा के अध्यक्ष रह चुके है और प्रांत अध्यक्ष के दायित्व का विगत 2 वर्षों से निर्वहन कर रहे हैं ।
विजय नामदेव को धामनोद शाखा के 3 वर्ष अध्यक्ष सहित प्रांत संस्कार प्रमुख 2 वर्ष, प्रांत वित्त सचिव 1 वर्ष एवं प्रांत महासचिव के दायित्व का 2 वर्षों का अनुभव है ।
वहीं अजय कामले को तिलक शाखा इंदौर के शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव के दायित्व का 4 वर्षों का अनुभव है ।
इन दायित्वधारियों का कार्यकाल 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा ।
तीनों पदाधिकारीयों के इस मनोनयन पर केंद्रीय, राष्ट्रीय, रीजनल, प्रांतीय एवं शाखा दायित्वधारियों के अलावा अनेक परिषद साथियों ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
No comments:
Post a Comment