सेंधवा के ग्राम चाचरिया में 30 लाख से ज्यादा की अवैध सागौन की लकड़ी आरा मशीन ओर दो पिकअप वाहन पकड़े वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 18 March 2025

सेंधवा के ग्राम चाचरिया में 30 लाख से ज्यादा की अवैध सागौन की लकड़ी आरा मशीन ओर दो पिकअप वाहन पकड़े वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,

 सेंधवा के ग्राम चाचरिया में 30 लाख से ज्यादा की अवैध सागौन की लकड़ी आरा मशीन ओर दो पिकअप वाहन पकड़े वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 




 बड़वानी जिले के सेंधवा में वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग के डीएफओ गड़रिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में चाचरिया पुलिस चौकी के पीछे दिनेश पिता शिवनाथ के घर से बड़ी मात्रा में अवैध सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। जब्त की गई लकड़ी लगभग 500 नग है, जिसकी मात्रा  लग भग 30 घन मीटर है। इस लकड़ी की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपए आंकी गई है। वन विभाग ने तीन आईसर और तीन पिकअप वाहनों की मदद से लकड़ी को वन मंडल कार्यालय सेंधवा पहुंचाया। कार्रवाई में वही दिनेश को आरोपी बनाया गया है। आरोपी दिनेश से 2022 में भी वन विभाग द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी जप्त की गई थी   वही पकड़े गए आरोपी ने अपने 8 से 10 सहयोगियों के नाम बताए हैं। इनमें से दो लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। सेंधवा वन विभाग के डीएफओ के अनुसार, जब्त लकड़ी की मात्रा से स्पष्ट है कि आरोपियों ने कई बड़े पेड़ों की अवैध कटाई की है। इस कार्रवाई के लिए वन विभाग ने सभी रेंज से 10-10 कर्मियों को बुलाकर करीब 100 लोगों की टीम बनाई थी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी लकड़ी चोरी के मामले दर्ज हैं। वन विभाग जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here