धामनोद पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाइल भगाई कार पीछा करने पर कार छोड़ ड्राइवर हुआ फरार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 24 February 2025

धामनोद पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाइल भगाई कार पीछा करने पर कार छोड़ ड्राइवर हुआ फरार

धामनोद //पुलिस को देखकर  फिल्मी स्टाइल भगाई कार पीछा करने पर कार छोड़ ड्राइवर हुआ फरार 



 मुखबिर की सूचना पर धामनोद पुलिस ने थाने के सामने की थी नाकाबंदी। आरोपी स्विफ्ट कार लेकर आया और यू टर्न मार कर भागा। 



विओ- सोमवार को तकरीबन शाम 4:30को धामनोद पुलिस को सूचना मिली थी उमरबन काली बावड़ी की तरफ से एक व्यक्ति शिफ्ट कार क्रमांक एमपी09 डब्लू बी 4339 लेकर आ रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने थाने के सामने रोड पर कोठिया लगाकर  स्विफ्ट कार को रोकने की कोशिश की गई अचानक वही धामनोद के हमारे मीडिया साथी अजय वर्मा उस अपने घर से बाजार की ओर जा रहे थे तभी पुलिस की रोड पर नाकाबंदी को देखकर थोड़ी देर रुके इतने में महेश्वर फाटे की ओर से एक स्विफ्ट कार महेश्वर की ओर जा रही थी । कार चालक ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर कार को रोड साइड हलका दबाकर धिरे कर रोका इतनी देर में पुलिस और हमारे मीडिया साथी कार के पास जैसे पहुंचे कार चालक ने तेज गति से यू टर्न मार कर भाग निकला जिसका पीछा हमारे मीडिया साथी ने मोटरसाइकिल से किया वहीं हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने बनी वृंदावन कॉलोनी में स्विफ्ट कार चालक ने तेज गति से टर्न मार कार चालक कालोनी में जा घुसा वही मीडिया साथी को कार चालक में पीछा कर देख कर उसने कार को साइड में लगाकर मौका देखकर कॉलोनी के पास एक खेत में कूद कर भाग निकला।  वहीं पुलिस कॉलोनी में पहुंचकर कार को जप्त तक कर धामनोद थाने पर लिए आई है। वही उक्त मामले की पुलिस जांच कर रही है। हालांकि इस पूरे मामले में धामनोद पुलिस कुछ भी बताने में बचती नजर आ रही है।

अब देखना है कि कार चालक क्यों और कहा जा रहा या कार में कोई अवेध सामग्री रख कर डिलेवरी देने तो नहीं जा रहा था ।अब देखना यह दिलचस्प होगा की आखरी धामनोद पुलिस को उक्त वाहन चालक एवं वाहन की क्यों तलाश थी एवं वक्त वाहन चालक ने पुलिस थाना धामनोद के सामने लगी पुलिस चैकींग को देखकर क्यों यु टर्न लगाकर जिस दिशा आ रहा था उसी दिशा में कार को लेकर भागा सूत्रों के अनुसार अभी पुलिस को बड़ी सफलता नहीं मिली है वही पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here