मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप रेलवे स्टेशन की मांग जैन मुनि पीयूषचन्द्र विजय जी महाराज का प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 5 January 2025

मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप रेलवे स्टेशन की मांग जैन मुनि पीयूषचन्द्र विजय जी महाराज का प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र

मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप रेलवे स्टेशन की मांग जैन मुनि पीयूषचन्द्र विजय जी महाराज का प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र



धार। श्री मोहनखेड़ा जैन तीर्थ के जैन मुनि पीयूषचन्द्र विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को पत्र लिखकर इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के रूट में संशोधन की मांग की है। उन्होंने पत्र में परम पूज्य गच्छाधिपति मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब के उस स्वप्न का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप रेलवे स्टेशन की कल्पना की थी।


मुनि श्री ने कहा कि इससे गुरुभक्तों (श्रावक-श्राविकाओं) और तीर्थ यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने रेल लाइन को सरदारपुर होते हुए मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप से निकालने की अपील की।


मुनि श्री ने बताया कि आस्था का केंद्र मोहनखेड़ा तीर्थ है,वही दादा गुरुदेव राजेंद्रसूरी श्वरजी महाराज साहेब अभिधान राजेद्र कोष के रचयिता थे,जैन नही अपितु हर वर्ग के गुरुभक्त देश-विदेश से दर्शनार्थ हेतु आते है,साथ इस तीर्थ पर अनेक हस्तियां आती रहती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here