किसान के बेटे का एमपीपीएससी में हुआ चयन, रोहित सोलंकी बने वन विभाग अधिकारी, उदास होने पर दादाजी ने बार-बार मोटिवेट कर पढ़ाया।
रविन्द्र ठाकुर//धामनोद//पढ़ाई के लिए जब भी मन हटा तब-तब दादाजी ने मोटिवेट कर, पढ़ाई के लिए हौंसला बढ़ाया। इसी का परिणाम है जो चयन होकर अफसर बनने जा रहे हैं।
बता दे की 30 दिसंबर (2024) को एमपीपीएससी के रिजल्ट में ग्राम बालीपुर बुजुर्ग के रोहित सोलंकी का चयन हुआ है। रोहित को पोस्ट रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) मिली है। यानी अब ये वन विभाग के अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
चयन होने से परिवार, दोस्तों और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। पिता भूपेंद्रसिंह सोलंकी जी ने कड़ी मेहनत कर रोहित को पढ़ाया है। वही रोहित ने बताया की मेरा जब भी पढ़ाई के लिए मन हट जाता था,तब मुझे मेरे दादाजी मोटिवेट कर मेरा होंसला बड़ा देते थें। वही रोहित के दादाजी (स्वर्गीय) गंगाराम सोलंकी जी एक शिक्षक थे।
रोहित धार जिले की मनावर तहसील की ग्राम पंचायत बालीपुर बुजुर्ग के रहने वाले हैं।
*इंदौर में रहकर एक साल तक एमपीपीएससी की तैयारी की*
रोहित ने बालीपुर बुजुर्ग गांव में रहकर ही प्राथमिक स्तर की पढ़ाई की। वही 12वीं की पढ़ाई धामनोद की शा.बालक हायर सेकेंडरी स्कूल से की। इसके बाद कॉलेज बी. टेक की पढ़ाई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से की है । फिर पीएससी की तैयारी के लिए 20223 में इंदौर शिफ्ट हो गए। एक साल से तैयारी कर रहे रोहित का अब एमपीपीएससी में चयन हो गया है
No comments:
Post a Comment