फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लूट करने फरार 5000 रुपए के इनामी बदमाश को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 8 January 2025

फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लूट करने फरार 5000 रुपए के इनामी बदमाश को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 वर्ष पूर्व  फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लूट करने फरार  5000 रुपए  के इनामी बदमाश   को धामनोद पुलिस ने किया गिरफ्तार 



 आरोपी मिथुन पिता सुखलाल भील घटना के बाद से ही चल रहा था फरार

   

दिनांक 2 अप्रैल 22 को दोपहर करीब 3:00 बजे वेल स्टार फाइनेंस कंपनी मंडी रोड धामनोद के कार्यालय में तीन अज्ञात बदमाशों ने घुसकर अंदर से गेट बंद करके केशियर रविंद्र तथा शाखा प्रबंधक राधा वर्मा को चाकू अड़ा कर करीब 140000 रुपए नगद तथा मोबाइल व अन्य सामग्री लूटकर ले गए थे

 


शाखा प्रबंधक राधा वर्मा की रिपोर्ट पर 2 वर्ष पूर्व थाना धामनोद में लूट का अपराध क्रमांक 265 पंजीबद्ध किया गया था तथा विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरे तथा हुलिया के आधार पर दो आरोपी अजय पिता विक्रम भील निवासी ग्राम कुंडा कमलपिता मोहन भील को गिरफ्तार  कर नगदी राशि बरामद की थी 


जबकि तीसरा आरोपी मिथुन पिता सुखलाल bhill निवासी ग्राम बीया बानी धर्मपुरी फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा 5000 का नगद इनाम घोषित किया गया था

     मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात को आरोपी मिथुन पिता सुखलाल को धामनोद पुलिस द्वारा मानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है 

थाना धामनोद के उप निरीक्षक  नारायण सिंह कटारा सहायक उप निरीक्षक जवान सिंह हरवल आरक्षक रवि राज आरक्षक रविंद्र जमरे का  सराहनीय कार्य रहा है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here