भारूडपूरा घाट में यात्री बस और मिनी टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत सहित दो घटनाओं मै बाइक सवार सहित मिनी टेंपो का ड्राइवर एवं बस चालक हुआ घायल
धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारुंडपूरा घाट में यात्री बस व मिनी टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हुई दोनों वाहनों के चालक घायल हुए है ।साथ ही जानकारी के अनुसार दो अन्य घटनाओं मै एक बाइक सवार अपना नियंत्रण खोते हुए खाई में गिरते गिरते बचा । वही एक आयशर वाहन के ब्रेक फेल होने से नियंत्रण खो दिया ओर रोड के साइड पहाड़ी मै जा टकराई । तीनो घटनाओं मै कोई जन हानि नहीं हुई है।यात्री बस के चालक ने बताया कि हमारी बस क्र. Ar. 06.d.5370. में 25 सवारी लेकर नीमच से बुरहानपुर के लिए जा रहे थे।इसी दौरान भारूडपूरा घाट उतरते समय अचानक मिनी टेंपो क्रमांक mp.12.zB.2750 घाट चढ़ने के दौरान सामने आ गया ।जिससे बस व मिनी टेम्पो में जबरदस्त भिंडत हो गई ।दुर्घटना के दौरान एक किसी भी पैसेंजर को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई सभी सुरक्षित है दोनों वाहन मालिक धामनोद थाने पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment