धामनोद//सीवरेज लाइन डालने और नगर विकास के नाम पर सभी सड़के कर डाली बर्बाद कोई जवाबदार नहीं - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 1 January 2025

धामनोद//सीवरेज लाइन डालने और नगर विकास के नाम पर सभी सड़के कर डाली बर्बाद कोई जवाबदार नहीं

 सीवरेज लाइन डालने और नगर विकास के नाम पर सभी सड़के कर डाली बर्बाद कोई जवाबदार नहीं 



पूर्व मै भी विधायक ठाकुर द्वारा निर्माणाधीन कंपनी के ठेकेदारों को हिदायत दी गई थी जनता की परेशानी को देखते हुए 

नगर के मुख्य मार्ग पर फंसा ट्रक दो दिन मै लगभग 9 वाहन फंसे 

धामनोद । विगत कई महीनों से नगर मुख्य मार्ग सहित कई सड़कों को सीवरेज लाइन और आरओ लाइन डालने के नाम पर खोद खोद कर बर्बाद कर डाला है । नगर की आम जनता सहित वाहनों को भी इसका खामियाजा भुगताना पड़ रहा है । यहां तक कि छोटी छोटी गलियों तक को खोद कर रख दिया है । मोहल्लों में बच्चों को भी आजाने सहित खेलने तक की समस्या खड़ी कर दी गई है ।

       मंगलवार ओर बुधवार को  नगर के मुख्य मार्ग पर सीवरेज लाइन के लिए खोदे गड्ढे में एक ट्रक फंस गया । जिसके कारण यातायात भी बाधित हुआ । ऐसे कई नजारे नगर की अन्य मार्गों पर भी देखे जा सकते हैं । सीएनजी गैस के ट्रक फंसा साथ किसान के ट्रैक्टर सहित अन्य लोडिंग वहां सवारी रिक्शा भी इसका शिकार हुए है।

इतनी दुर्घटना के बाद भी mpudc कंपनी का कोई भी जवाबदार अधिकारी स्थिति का मुआययना करने नहीं आया न रोड की स्थिति सुधारने के लिए कोई ठेकेदार आते है । पूर्व मै भी जनता की परेशानी को देखते हुए विधायक ठाकुर द्वारा कंपनी के ठेकेदारों को हिदायत दी गई थी परन्तु परिणाम शून्य ही दिखता नजर आ रहा है । निर्माणाधीन कंपनी अपनी मनमर्जी के हिसाब से ही कार्य कर रही है ।

क्या जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी ? क्या प्रशासन मोन ही रहेगा और जनता पर कंपनी अपनी मनमर्जी चलाती रहेगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here