धामनोद//अवैध रूप से गंजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को धामनोद पुलिस ने कियागिरफ्तार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 31 December 2024

धामनोद//अवैध रूप से गंजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को धामनोद पुलिस ने कियागिरफ्तार



अवैध रूप से गंजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को धामनोद  पुलिस ने कियागिरफ्तार 


उमरबन धर्मपुरी तथा उम्रवण के ग्रामीण क्षेत्र से गांजा पीथमपुर ले जाकर बेचने का काम करते हैं पूर्व में भी हुए हैं गिरफ्तार 


1 आरोपी महेश वर्मा पिता कनीराम वर्मा जाति मोची उम्र 50 साल निवासी ग्राम जलालिया थाना राजगढ़ ब्यावरा हाल मुकाम ग्राम। भोडियों पीथमपुर तथा

 2  मुकेश पिता हरि सिंह जाति जाति चमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम खुजनेर थाना खुजनेर जिला राजगढ़ हाल मुकाम फकीर मोहल्ला पीथमपुर

जप्त माल का विवरण 

    4 किलोग्राम गांजा तथा एक मोटरसाइकिल पेशनप्रो 

   रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही टीम को देख कर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अचानक पलट कर भागने लगे जिनको पेट्रोलिंग टीम द्वारा घेरा बंदी करक खलघाट में पकड़ा गया गवाह  के सामने पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर उनके पास रखें एक कपड़े के बैग में करीब 4 किलो गांजा होना पाया गया जिसकी वीडियोग्राफी करवा कर विधि जप्त किया गया तथा प्रकरण धारा  8/20NDPS  का पंजीबढ़ किया गया है 

आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर गांजा सप्लाई करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है 

 पेट्रोलिंग कर रही टीम के  सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह कटारा सहायक उप निरीक्षक जूवान सिंह हरवल सहायक उप निरीक्षक राजेश गहलोत आरक्षक रवि राज आरक्षक रविंद्र जामरे सराहनीय योगदान रहा है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here