श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ
धामनोद नगर मे सात दिवसीय संगीतमय श्री विश्वकर्मा महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है कथा का आयोजन विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा किया जा रहा हे कथा का आयोजन दिनांक 26/12/2024 से 01/01/2025 तक होगा कथा का वाचन गुरुदेव श्री जयंति भाई शास्त्री सुरेंद्र नगर गुजरात वालो के मुखार्गविंद से होगा
कथा समिति के मीडिया प्रभारी पियूष जी कर्मा ने बताया की कथा के मुख्य यजमान श्री विष्णु जी विश्वकर्मा ठेकेदार सुंदरल वाले होंगे
इसी के तहत कथा समिति द्वारा नगर मे भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सम्पूर्ण विश्वकर्मा समाज उपस्तिथ रहा महिलाओ ने अपने सर पर कलश रख कर अपना योगदान दिया कलश यात्रा का शुभारम्भ गुलझरा स्थित अलबेला हनुमान मंदिर से हुआ नगर मे कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया कलश यात्रा का समापन कथा स्थल साई मैरेज गार्डन पर जा कर हुआ इस आयोजन को लेकर पूरे विश्वकर्मा समाज मे मे उत्साह है
कथा का समय दोपहर 1:30 बजे से 5:30 तक रहेगा
कथा स्थान साई मैरेज गार्डन धामनोद रहेगा
कथा समिति ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धलुओं से निवेदन किया हे की कथा का श्रवण अवश्य रूप से करे
No comments:
Post a Comment