लक्की ड्रा कूपन योजना मै सुमित बाजार के सबसे ज्यादा ग्राहकों को मिला लाभ
धामनोद//नगर के सुमित बाजार द्वारा दीपावली इनामी योजना के 2500 कूपन बांटे गए थे ।इसमें से 46 उपभोक्ताओं को मिला लाभ एक स्कूटी सहित एक एलइडी एक फ्रिज 5 स्मार्ट वॉच एक मिक्सर 5 ब्लैंकेट 3 पानी बाटल सहित 5 चांदी का सिक्का ओर 24 सुनिश्चित उपहार मिले ग्राहक काफी खुश नजर होते हुए दिखे।
जिसमें स्कूटी शिवम पटेल धामनोद को प्राप्त हुई शिवम् पटेल के परिवार में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला । शिवम् ने उपहार लेते वक्त बताया कि मैने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा उपहार मुझे मिलेगा । साथ ही साथ अन्य उपभोक्ताओं मै भी खुशी की लहर नजर आई । सुमित बाजार मालिक श्री अरुण जी ने बताया कि हमें बहुत ही खुशी हो रही है ग्राहकों को उपहार देने मै ओर साथ ही इस योजना से उम्मीद करते है कि आगे भी ग्राहक ओर दुकानदार का रिश्ता इसी तरह मजबूत होगा । साथ ही साथ ऑनलाइन खरीदी कम होगी । ओर आगे भी इस तरह की योजनाएं बनाकर ग्राहकों को फायदा पहुंचाते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment