नगर वासीयो की समस्याओ को लेकर विधायक कालू सिंह ठाकुर मैदान मे - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 1 December 2024

नगर वासीयो की समस्याओ को लेकर विधायक कालू सिंह ठाकुर मैदान मे


 नगर वासीयो की समस्याओ को लेकर विधायक कालू सिंह ठाकुर मैदान मे



मामला- सिवरेज लाइन के बेतरतीब खुदाई का विधायक ने सीवरेज कंपनी के कर्मचारियों को लताड़ा

 *धामनोद //नगर मे सिवरेज लाइन का कार्य लगभग 15 माह से चल रहा है । जिसकी वजह से लगभग पूरे नगर के 15 वार्डो मे बनाने वाली कंपनी के द्वारा सड़कों। गलियों को बेतरतीब खोद दिया है । जिसके कारण आम जनता का जिना दूभर हो गया है । रास्ते सही नहीं होने से आने जाने की व्यवस्था बिगड़ी हुई है । 

इसी कारण कई स्थानों पर हादसे भी हुए है । वही इन सभी समस्याओं को लेकर कंपनी के विरुद्ध कई बार नगरवासीयो के द्वारा सीएम हेल्पलाइन भी की जा चुकी है ।

 परन्तु आज दिनांक तक किसी के कान पर जू तक नहीं रेंगी। और तो और कभी भी कंपनी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है । इसी क्रम में कुछ शिकायतें क्षेत्रीय विधायक कालू सिंह ठाकुर के समक्ष आई। विधायक ठाकुर के द्वारा जनता की परेशानी को देखते हुए रविवार को सिवरेज कंपनी के कर्मचारियों को लताड़ा गया । साथ ही काम को व्यवस्थित और समय पर पूरा करने की हिदायत दी गई ।

बता दें कि सीवरेज कंपनी के कार्य के दौरान नगर वासी काफी हद तक परेशान हो चुके थे लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। इसके बाद विधायक महोदय को जनता के हित के कारण मैदान में उतरना पड़ा ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here