* *चौकी खलटाका, थाना बलकवाडा पुलिस ने जप्त की 225 लीटर कच्ची महुआ शराब*
बलकवाड़ा-(कसरावद) पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा क्षेत्र मे शराब बिक्री के संबंध मे मुखबीर तंत्र मजबुत कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनोहर बारिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी जिसमें थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि अशोक नैयर,सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक 683 गोकुल मेवाडे, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, प्र.आर.193 अखिलेश भुरिया, आर.798 नीरज यादव, आर.813 नरेन्द्र जाट, म.आर.531 नंदनी मुजाल्दे, आर. राहुल चौहान, आर.460 राकेश चौहान,आर.857 देवीसिंग चौहान, सायबर टीम अभिलाश डोंगरे, सचिन चौधरी तथा ऑपरेटर अजय सोलंकी ,अनिले मोगरे व चौकीदार संजय भार्गव को शामिल किया जाकर निर्देश दिये गये थे।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 01.12.2024 को आरोपी भारत पिता बंशी कोली निवासी घाटबैडीया द्वारा ग्राम घाट बैडीया मे नर्मदा जी किनारे झाडीयो मे बडी मात्रा मे अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बैचने की मुखबीर सुचना मिलने पर मय फोर्स के ग्राम घाट बैडीया मे नर्मदा जी किनारे झाडीयो मे दबीश दी गई जिसमे काफी झाडीया व घना जंगल होने से आरोपी भारत पिता बंशी कोली निवासी घाट बैडीया का झाडीयो का फायदा उठाकर भाग गया, फोर्स द्वारा उक्त स्थान पर रखे एक पानी की बडी सफेद रंग की टंकी को खोलकर देखते जो कि 225 लिटर क्षमता की होकर पुरी गले तक भरी हुई थी । जिसको समझ पंचान चैक करते कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब होना पायी गई । जिसको समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया है, उक्त स्थान पर बडे – बडे डब्बो मे महुआ लहान करीब 2000 लीटर भरा होकर दो हाथ भट्टी भी चालु अवस्था मे मिली । मौके पर महुआ लहान को नष्ट किया गया, जप्त की गई शराब 225 लीटर किमती 45000/- रुपये की व महुआ लहान 2000 लीटर किमती 20000/- रुपये का था, थाना बलकवाडा पर अपराध क्र.519/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।
जप्त मश्रुका -
हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 225 लीटर किमती 45000/- रुपये की व महुआ लहान 2000 लीटर किमती 20000/- रुपये
फरार आरोपी का नाम -
1. भारत पिता बंशी कोली निवासी घाटबैडीया
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड -
1.अपराध क्र. 30/11 धारा 294,323,506,34 भादवि
2.अपराध क्र. 234/12 धारा 294,323,506,34 भादवि
*पुलिस टीम*
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि अशोक नैयर,सउनि जोगेन्द्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक 683 गोकुल मेवाडे, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंग पवार, प्र.आर.193 अखिलेश भुरिया, आर.798 नीरज यादव, आर.813 नरेन्द्र जाट, म.आर.531 नंदनी मुजाल्दे, आर. राहुल चौहान, आर.460 राकेश चौहान,आर.857 देवीसिंग चौहान, सायबर टीम अभिलाश डोंगरे, सचिन चौधरी तथा ऑपरेटर अजय सोलंकी, अनिले मोगरे व चौकीदार संजय भार्गव का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment