रोटरी क्लब ने ग्राम पंचायत सुंदरेल में लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर.... पूरे विधानसभा में 5 हजार की जांच का लक्ष्य - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 30 November 2024

रोटरी क्लब ने ग्राम पंचायत सुंदरेल में लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर.... पूरे विधानसभा में 5 हजार की जांच का लक्ष्य

 रोटरी क्लब ने ग्राम पंचायत सुंदरेल में लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर.... पूरे विधानसभा में 5 हजार की जांच का लक्ष्य





धामनोद।रोटरी क्लब धामनोद और विजन स्प्रिंग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सुंदरेल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन की शुरुआत की गई। शिविर पूरे धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र में लगाया जाएगा जिसमें करीब 5000 लोगों की नेत्र की जांच का लक्ष्य है। जिसकी शुरुआत में पहला शिविर ग्राम पंचायत सुंदरेल के सरदार वल्लभ भाई पटेल मांगलिक भवन में लगाया गया ।इस हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश जायसवाल,डॉ.कीर्ति बौरासी सीबीएमओ धामनोद के साथ ही ग्राम पंचायत सुंदरेल के सरपंच धर्मेंद्र चौहान,वरिष्ठ राधेश्याम कसरावदिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष धरमपुरी कमलेश मानवे और जनपद सदस्य कमलेश चौहान थे।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।अतिथि स्वागत के बाद रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष छाबड़ा ने रोटरी के कार्यों के बारे में बताते हुए शिविर का उद्देश्य बताया। शिविर संयोजक सुनील मिश्रा ने बताया कि पूरे धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र में 5000 लोगों की निशुल्क आंखों की जांच का लक्ष्य रोटरी क्लब और विजन स्प्रिंग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज सुंदरेल से की गई है। इसके बाद अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलग-अलग दिनों में शिविर लगाया जाएगा।इस अवसर पर अतिथि डॉक्टर बौरासी ने कहा कि शिविर की इसकी प्रशंसा की। डॉ नीलेश जायसवाल ने कहा ऐसे सेवा कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने नेत्रों के बारे में बताया कि नेत्र कितने महत्वपूर्ण है इसकी जांच और उसके फायदे के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने नेत्रदान जागरूकता पर भी बात की।इस अवसर पर अतिथि राधेश्याम कसरावदीया ने भी अपने नेत्रदान की घोषणा की। शिवििर में धरमपुरी जनपद प्रभारी सीईओ डिप्टी कलेक्टर सलोनी अग्रवाल ने शिविर अवलोकन कर स्वयं की आंखों की जांच भी कराई ।कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील मिश्रा ने  किया आभार रोटरी क्लब अध्यक्ष सचिव शैलेंद्र जायसवाल ने माना ।इस अवसर पर क्लब के अरविंद राठौड़, महेंद्र राठौर, लोकेश जोशी, बलदेव पाटीदार,मोहन बर्फा,सुभाष पाटीदार, राधेश्याम धाडीया सहित ग्राम सुंद्रेल के ग्रामीण जन उपस्थित थे। बताया कि शिविर में पहले दिन करीब 195 लोगों की आंखों की जांच की गई।शिविर लगातार यहां पर चलेगा उसके बाद अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here