वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में 80 वर्षीय महिला के सुमधुर भजन ने बांधा समा - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 4 December 2024

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में 80 वर्षीय महिला के सुमधुर भजन ने बांधा समा

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह में 80 वर्षीय महिला के सुमधुर भजन ने बांधा समामां अन्नपूर्णा संस्था के 117 वें नेत्र शिविर में 29 के परीक्षण पश्चात 15 ऑपरेशन हेतु चयनित




धामनोद //

मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं परमार्थिक संस्था द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से मुनि शांतिसागर महाराज की 100 वीं जन्मजयंती पर 117 वें नेत्र शिविर का आयोजन स्व. गोपालजी बंसल की स्मृति में समाजसेवी एवं सहकारी बैंक संचालक राहुल बकोरिया के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक प्रतिनिधि नीलेश माहेश्वरी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ । उनके साथ अध्यक्ष दीपक प्रधान एवं सचिव सुरेंद्र बंसल भी मचासीन रहे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद की टीम ने मरीजों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि की जांच की ।

अतिथियों का मोतियों की माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । 

प्रतिमाह वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के अभियान की शुरुआत की गई जिसके तहत 84 वर्षीय भीकुबेन धन्नालाल, 80 वर्षीय विमल बेन दत्तू, 79 वर्षीय शशिकला हरलाल, 72 वर्षीय अंतरसिंह सोभागसिंह, 70 वर्षीय सुमनबेन मेहताब एवं कैलाश दीपाजी का सम्मान कर उन्हें भेंट स्वरूप कंबल प्रदान किए गए ।

जहा 80 वर्षीय विमलबेन ने सुमधुर भजनों को गाकर जमकर दाद बटोरी ।

कुल 29 मरीज का परीक्षण कर 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । जिन्हें दाहोद में निशुल्क दवाई, चश्मा, भोजन के साथ ऑपरेशन हेतु भेजा जाएगा ।

इस अवसर पर संस्था संरक्षक जितेंद्र बर्वे, पुष्परंजन बर्वे, अनिल कुशवाह, सेवादार शशि श्रीवास्तव, कविता तोमर, प्रभु स्वामी, निशा राठौर एवं लक्ष्मी पटेल मौजूद थे ।

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष विजय नामदेव ने किया जबकि आभार डॉ राहुल कुशवाह ने माना ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here