स्वर्गीय भाइयों की स्मृति में बैलगाड़ी रेस प्रतियोगिता का आयोजन खेरवा (धरमपुरी) पहले और जलखा दुसरे स्थान पर रही*_
धामनोद (रविन्द्र ठाकुर) ग्राम पंचायत काकड़दा में स्वर्गीय राजाराम पिता ऊर्जन मोहरे एवं स्वर्गीय दयाराम पिता ऊर्जन मोहरे दोनों भाइयों की स्मृति में बैलगाड़ी रेस का आयोजन सोमवार को रखा गया था । बैलगाड़ी रेस चंदावड़ से काकड़दा तक रखी गई थी । जिसमें आसपास के 12 बैलों की जोड़ों ने रेस में हिस्सा लिया। इसे देखने के लिए आसपास से कई गांवों से लोग पहुंचे थे।
सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के बिच एक साथ बैलगाड़ी दौड़ शुरू की गई।
वही खेरवा धरमपुरी के रजप की बैलोंजोड़ी ने 8 किमी की दूरी तय कर पहला इनाम जीता। उन्हें प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए दिए गए । साथ ही दूसरा इनाम 6 हजार रुपए जलखा गांव के दिनेश ने जीता। और तीसरा पुरस्कार 4 हजार रुपए साकड़ के रामलाल को दिए गए।
वही बैलगाड़ी रेस प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता रमेश, मुकेश, मोहन, महेश, दीपक डावर, अशोक, सुरेश, परमानंद, संतोष, संजय, सचिन, रोहित, गोलू, आदि ग्रामवासी शाहपुरा काकड़दा रहे ।
No comments:
Post a Comment