खरगोन//बलात्कार प्रकरण मे नाम बदलकर भुज (गुजरात) मे रह रहे विगत 8 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 20 December 2024

खरगोन//बलात्कार प्रकरण मे नाम बदलकर भुज (गुजरात) मे रह रहे विगत 8 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

 खरगोन//बलात्कार प्रकरण मे नाम बदलकर भुज (गुजरात) मे रह रहे विगत 8 माह से फरार आरोपी को चौकी खलटाका, थाना बलकवाडा पुलिस ने हिरासत मे लिया 





पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा महिला संबंधी अपराधो पर अंकुल लगाने तथा महिला संबंधी अपराधो से संबंधीत आरोपीयो की गिरफ्तारी के संबंध मे मुखबीर तंत्र मजबुत कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनोहर बारिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत कर पतारसी के निर्देश दिये गये थे ।


*घटना का संक्षिप्त विवरण*

थाना क्षेत्र बलकवाडा से एक नाबालिक बच्ची का अपहरण की सुचना पर थाना बलकवाडा पर अपराध क्रमांक 194/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था । प्रकरण मे लगातार अनुसंधान के दौरान पुर्व मे नाबालिक बच्ची को उज्जैन से जहां आरोपी रह रहा था वहां पर पुलिस पहुचने पर आरोपी के भाग जाने पर दस्तयाब किया गया था सदर प्रकरण का आरोपी रिबु उर्फ रिपिन पिता अशोक निवासी मालनमाता 300 क्वार्टर उज्जैन हाल मुकाम ग्राम चिचली की तलाश के दौरान उज्जैन तथा राजस्थान मे पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी जो बार – बार कई सीमे तथा मोबाईल फोन बदलता रहा, पुराने मोबाईल नम्बरो पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी जहां पर भी उक्त आरोपी नाम रिपिन से बदलकर दीपक बनकर रह रहा था । पुलिस टीम द्वारा लगातार उज्जैन, राजस्थान की आरोपी द्वारा फरारी काटने की लोकेशन का डाटाबैस तैयार किया बाद मे उक्त डाटाबैस के आधार पर ही टीम द्वारा भुज (गुजरात) मे पहुचकर उक्त आरोपी की तलाश की गई इस दौरान आरोपी काफी शातीर होकर वह जहां रह रहा था वहां पर भी गलत नाम पता बताया था । पुलिस टीम द्वारा लगातार चार दिनो तक भुज (गुजरात) मे रहकर तलाश करते भुज (गुजरात) के मिर्जापुर ईलाके से उक्त आरोपी रिबु उर्फ रिपिन को पकडने मे सफलता हासिल की, पकडा जाने पर उक्त आरोपी द्वारा उसका नाम दीपक बताया तथा अपने आप को गुजरात का ही रहने वाला बताया जिसपर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के पुराने रिकार्ड के फोटो मिलान करने पर एंव पुरानी गिरफ्तारी मे चोटो का विवरण देखकर उसके पैर मे जले का निशान पाये जाने पर उक्त आरोपी की पहचान की गई जो बहुत समय तक गुजरात पुलिस सहित मध्य प्रदेश पुलिस टीम को गुमराह करता रहा, बाद मे स्वीकार किया कि मै रिपिन उर्फ रिबु पिता अशोक जाति मानकर निवासी मालनमाता 300 क्वार्टर उज्जैन हाल मुकाम ग्राम चिचली का होना बताया जाने पर आरोपी को हिरासत मे लिया गया । 


नाम आरोपी - 

रिपिन उर्फ रिबु पिता अशोक जाति मानकर उम्र 22 साल निवासी मालनमाता 300 क्वार्टर उज्जैन हाल मुकाम ग्राम चिचली 

*पुलिस टीम*

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव एवं चौकी प्रभारी खलटाका उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि अशोक नैयर, प्र.आर.129 धनसिंग पवार, प्र.आर.193 अखिलेश भुरिया, आर. 269 पंकज शर्मा , आर.798 निरज यादव, आर.495 राहुल चौहान, आर.857 देविसिंग चौहान, आर. 338 पियुष त्रिपाठी , आर.460 राकेश चौहान, आर.813 नरेन्द्र जाट, म.आर.531 नंदनी मुजाल्दे, आर. 526 साहिल सेन, आपरेटर अजय सोलंकी, अनिल मोगरे एवं सायबर टीम आर अभिलाष डोंगरे , सचिन चौधरी, घनश्याम गोयल  का विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here