वर्षों की जद्दोजहत के बाद गणेश घाट नेशनल हाईवे 52 के बाय पास का हुआ शुभारंभ यात्रियों को मिलेगी राहत दुर्घटनाओं से होगा बचाव - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 30 November 2024

वर्षों की जद्दोजहत के बाद गणेश घाट नेशनल हाईवे 52 के बाय पास का हुआ शुभारंभ यात्रियों को मिलेगी राहत दुर्घटनाओं से होगा बचाव

 वर्षों की जद्दोजहत के बाद गणेश घाट नेशनल हाईवे 52 के बाय पास  का हुआ शुभारंभ यात्रियों को मिलेगी राहत दुर्घटनाओं से होगा बचाव  




केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर विधायक ने जताई नाराजगी






धामनोद गुजरी -कई सालों से दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात ,मौत का घाट, मौत का सफर जैसे कई नामों से प्रचलित गणेश घाट जो ना जाने कितनी जिन्दगियो को लील चुका है ।

 इससे बचाव के लिए बाय पास सड़क के उद्घाटन पर राज्यमंत्री सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद । इसी कार्यक्रम के चलते  धरमपुरी  विधायक ने अपनी अवहेलना के लगाए आरोप।

विधायक मीडिया प्रतिनिधि निलेश माहेश्वरी ने बताया कि विधायक जी पिछले कई सालों से क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर कई बार मौके पर जाकर सम्बंधित अधिकारियों , जिसमें कलेक्टर, एस पी, पुलिस महकमा, स्वास्थ्य विभाग एवं टोल कंपनी को कई बार सड़क निर्माण के लिए कहते आए है,  यहां तक विधायक ठाकुर ने कई बार घायलों को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया एवं आर्थिक मदद की ।

ऐसे मे जब नए रोड का उद्घाटन हुआ तब विधायक जी को नहीं बुलाया गया।

जिससे विधायक ठाकुर बहुत आहत हुए।

विधायक जी ने फोन पर चर्चा में बताया कि उन्हें कोई सूचना ना तो टोल कंपनी द्वारा दी गई ना ही सरकारी महकमे ओर ना ही संगठन से मिली।।

जब की भाजपा के कई बड़े,पदाधिकारी, मंत्री ,मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी विधायक कालू सिंह ठाकुर से बात नहीं की।

इस तरह के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक का ना दिखना कौतूहल एवं चर्चा का विषय रहा।विधायक जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में  आमंत्रण नहीं मिलने से मेरी गरिमा पर प्रहार हुआ है।मैं उच्च स्तर  भोपाल में जाकर संगठन एवं विधानसभा में इस मुद्दे को रखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here