उमरबन पुलिस चौकी से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर अवैध गतिविधियां सट्टा पत्ता , जुआं की टेबल खुलेआम धड़ल्ले से संचालित है। - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 25 November 2024

उमरबन पुलिस चौकी से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर अवैध गतिविधियां सट्टा पत्ता , जुआं की टेबल खुलेआम धड़ल्ले से संचालित है।

 उमरबन पुलिस चौकी से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर  अवैध गतिविधियां सट्टा पत्ता , जुआं की टेबल खुलेआम धड़ल्ले से संचालित है।

_________________


__________

*अवैध सट्टे पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश, सटोरियों के हौंसले बुलंद। पुलिस कप्तान धार श्री मनोज कुमार सिंह के आदेशों की धज्जियां खुद उनके ही विभाग के कर्मचारी उड़ा रहे हैं*

___________________________



*धामनोद/उमरबन रिपोर्टर रविन्द्र ठाकुर*


धार जिले के पुलिस कप्तान मनोज कुमार जी द्वारा पूरे जिले में सख्त निर्देश है कि, जिले में कही भी अवैध गतिविधियाँ संचालित नहीं होना चाहिए। उसके बावजूद

उबरबन पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में  अवैध सट्टे, जुआ का कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है।  इसके बाद भी वहां के पुलिस विभाग के अफसर अवैध गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है। 

दरअसल खड़ी मोहल्ली के पास कॉपिस नाम के जंगल में खुलेआम ओपन, क्लोज, रनिंग, तितली भवरी और टेबल का कारोबार चल रहा है। जो कि पुलिस चौकी से मात्र तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर है वही उमरबन और ढेकली, कारोंदिया के बिच में चौराहे के समीप एक रूपए के अस्सी रूपए बनाने का सट्टा करोबार और तितली भवरी चल रहा है। दोनों जगह पर अवैध सट्टे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। इससे युवा वर्ग अधिक बर्बाद हो रहे है। इधर सटोरियों द्वारा कुछ ग्रामीण लोगों को स्कीम देखने के लिए नंबर चार्ट भी उपलब्ध करा रहे है। और लोगों को गुणा, भाग सिखाकर सट्टे की चपेट में ले रहे है।


*बड़े रसूखखोर और जिम्मेदारों की साठ-गांठ से सट्टे का कारोबार लाइसेंसी के रुप संचालित*


गौरतलब की बात यह है की जब बड़े- बड़े राजनीतिक करने वाले बड़े रसूखखोर और जि़म्मेदारो की  साठ-गांठ के चलते यह अवैध सट्टे करोबार बकायदा लाइसेंसी के रूप में खुलेआम संचालित हो रहा है। पुलिस और सटोरियों की इतनी तगड़ी सेटिंग है की आलाधिकारियों को दिखाने लिए सटोरिया मालिक अपने गुर्गों के नाम से  एक आद प्रकरण दर्ज करवा देते है। और इधर ऊपर बैठे अधिकारियों को लगता है की पुलिस कार्यवाहियां

 कर रही है। 

 

*शनिवार को भी सट्टे का करोबार लाखों में चला,लेकिन चौकी प्रभारी को जानकारी ही नहीं*


शनिवार दोपहर के समय  सूचना पर मिडिया जब अवैध सट्टे के अड्डे खड़ी मोहल्ली कॉपिस जंगल में सटोरियों के वीडियो और फोटो लेने लिए मौके पर पहुंचेे तभी वहां मौजूद सटोरिए भागने लग गए। जो कैमरे में कैद हो गए है। वही कुछ बड़े रसूखखोरों द्वारा बोला गया की आप पुलिस चौकी भी चले जाओ उसके बाद भी हमारा कुछ नही हो सकता है। तभी मिडिया के साथीगण उमरबन चौकी प्रभारी नीरज कोचले के पास पहुंचे। और सटोरियों का विडीयो दिखाया गया ।  जिन्होंने तत्काल  कार्यवाही करने की बजाए। कहा मुझे सट्टे की कोई जानकारी नहीं है। ऐसी बात है तो में दिखवा लूंगा। यह कह कर मामले को दबाने की कोशिश की गई। 


क्या है इनका कहना 

समय-समय पर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी है और

आपके द्वारा अवैध सट्टे का मामला संज्ञान आया है। उचित कार्यवाही की जावेगी।

*ईश्वर सिंह चौहान- थाना प्रभारी मनावर*

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here