हॉस्टल अधीक्षिका को हटाने की मांग एनएसयूआई छात्र संगठन के नेतृत्व में छात्राओं ने सहायक आयुक्त(जनजातीय कार्य विभाग)को सौंपा ज्ञापन।
बड़वानी। एनएसयूआई छात्र नेता बादल गिरासे और अंकित निंगवाल ने बताया कि कन्या महाविद्यालय हॉस्टल की छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका के छात्राओं के प्रति गलत बर्ताव को लेकर व विभिन्न समस्याओं को लेकर सहायक आयुक्त ट्राइबल शक्ति सिंह चौहान को हॉस्टल की समस्याओं से अवगत करवाया व मांग की मैडम को हटाया जाए और कहा की मैडम छात्राओं को हॉस्टल से निकालने की धमकी देती है और छात्राओं से गलत तरीके से बात करती हैं और पंखे लाइट सुधारने को लेकर कहती हैं कि खुद के पैसे से करवाओ विभाग से पैसा आ जाएगा तो मैं दे दूंगी कहती है ओर जो छात्राएं पूर्व में हॉस्टल में रहती थी और छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल का संचालन अनियमितता से चल रहा है मैडम छात्राओं को खेल का सामान भी नहीं देती है और कहा कि प्रसाधन के लिए 100 छात्राओं के लिए सिर्फ एक ही बाथरूम चालू है हमे समस्या का सामान करना पड़ता है और हमे शिष्यवृत्ति भी समय पर नहीं मिलती है और नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राओं को बिस्तर प्रसाधन सामग्री के पैसे अभी तक नहीं मिले है और पूर्व की छात्राओं को अभी तक नहीं दिए गए है और जब आता भी है तो मैडम जमा कर लेते है हमे उपयोग नहीं करने देते है ।छात्राओं ने कहा कि अभी हम शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दे रहे है अगर मैडम को नहीं बदला जाता है तो हम धरने पर बैठ कर कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे ज्ञापन में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सागर मोरे,आकाश सेमले और आकाश चौधरी व संजना चौहान निकिता छात्राएं उपस्थित रही।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने कहा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर एक जांच दल हॉस्टल में भेजकर मुआयना कर के सभी समस्याओं के समाधान व जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही की बात कही।
No comments:
Post a Comment