बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन काकड़दा पहले एवं खेरवा(धरमपुरी)दुसरे स्थान पर रही
धामनोद (रविन्द्र ठाकुर) ग्राम पंचायत काकड़दा में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैलगाड़ी रेस चंदावड़ से काकड़दा तक रखी गई थी । जिसमें आसपास के 7 बैलों की जोड़ों ने रेस में हिस्सा लिया। इसे देखने के लिए आसपास कई गांवों से लोग पहुंचे।
बुधवार दोपहर 3 से 4 बजे के बिच एक साथ बैलगाड़ी दौड़ शुरू की गई।
वही काकड़दा के मुकेश दयाराम की बैलोंजोड़ी ने 8 किमी की दूरी तय कर पहला इनाम जीता। उन्हें प्रथम पुरस्कार 8 हजार रुपए दिए गए । दूसरा इनाम 5 हजार रुपए खेरवा धरमपुरी के रजप ने जीता। तीसरा पुरस्कार 3 हजार रुपए काकड़दा के महेश दयाराम को दिए गए।
बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक कर्ता ग्राम उमरिया के ताराचंद डावर रहे । वही सहयोग कर्ता दीपक डावर काकड़दा, मुकेश,कालु, गलसिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment