20 दिनों से चल रहे राजपूत सखी ग्रुप द्वारा आयोजित आत्म रक्षा शिविर कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन समारोह सम्पन्न
धामनोद मे पिछले 20 दिनों से चल रहे राजपूत सखी ग्रुप द्वारा आयोजित आत्म रक्षा शिविर कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन समारोह हुआ जिसमें राजपूत समाज की बेटियों द्वारा तलवारबाजी कला तथा लाठी कला का प्रदर्शन किया गया . जिसकी सभी पधारे हुए अतिथियों के साथ ही आमंत्रित लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की .
अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन मे समाज को आगे आने, महिलाओं और बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु ट्रेनिंग लेने व उक्त केम्प को सभी प्रमुख नगरों मे करवाने की बात कही.
दरअसल आज के दौर मे महिलाओं और बालिकाओं पर अपराध की घटनाएं ज्यादा हो रही है कही से मदद मिलने मे देर होने पर अहित होने की आशंका बनी रहती है इसी को देखते हुए बालिकाओं को स्वयं की रक्षा करने व अपराधी से अपना बचाव करने मे समर्थ बनाने के लिए राजपूत सखी ग्रुप ने इस कराटे शिविर का आयोजन किया है.
इस कार्य क्रम मे कराटे शिविर मे भाग लेने वाली सर्व समाज की बालिकाओं को राजपूत सखी ग्रुप धामनोद तथा कराटे प्रशिक्षक देवेंद्र जी पंचाल् द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किये गए.
इस अवसर पर राजपूत सखी ग्रुप धामनोद कीi श्रीमती स्वाति अर्जुन सिंह चौहान, श्रीमती सीमा डॉ अनिल सिंह चौहान, श्रीमती रीमा धीरज सिंह चौहान, श्रीमती स्वीटी लोकेश सिंह तोमर, श्रीमती वंदना बलराम सिंह मंडलोई, श्रीमती ममता विजेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती प्राची डॉ कुबेर सिंह चौहान, श्रीमती जयंति जीवन सिंह चौहान, श्रीमती ललिता मनोहर सिंह सोलंकी और श्रीमती देविका प्रकाश राजावत मौजूद थी.
No comments:
Post a Comment