पत्रकार को धमकाना भारी पड़ा फर्जी आई.डी. यूजर पर हुई एफ.आई.आर. दर्ज* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 7 September 2024

पत्रकार को धमकाना भारी पड़ा फर्जी आई.डी. यूजर पर हुई एफ.आई.आर. दर्ज*

 *पत्रकार को धमकाना भारी पड़ा फर्जी आई.डी. यूजर पर हुई एफ.आई.आर. दर्ज*



>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

*निष्पक्ष होकर खबर छापे भयभीत होने की जरुरत नहीं पुलिस पुलिस प्रसाशन सब आपके साथ खड़ा है - थाना प्रभारी* 

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>


बदनावर/किसी भी व्यक्ति को बदनाम करना हो या धमकाना हो तो कई लोग सोशल मीडिया पर फर्जी आई.डी. बना कर इतेमाल कर रहे है। अभी तक बदनावर क्षेत्र में किसी भी फर्जी आई.डी. पर कानूनन कार्यवाही नहीं होने से इन फर्जी आई.डी. यूजर की हिम्मत इतनी बड़ गई की अब यह किसी को भी जान से मारने की धमकी खुलकर देते है। इन्हे पता है की पुलिस इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यही गलती मंगलवार एक फर्जी आई.डी. आईना-आईना नाम के यूजर ने कर दी, यूजर ने समाचार पत्र राष्ट्रीय दैनिक मालवा हेराल्ड के पत्रकार मनीष शर्मा की एक पोस्ट पर जान से मारने की धमकी दे दी। पत्रकार मनीष शर्मा ने मंगलवार रात्रि में अपने फेसबुक आईडी पर "महा मृत्युंजय" नाम से एक पोस्ट की थी। पोस्ट करने के कुछ समय पहले ही बदनावर पुलिस द्वारा बड़नगर रोड पर भाजपा नेता नरेंद्र राठौड़ की होटल मृत्युंजय पर छापा मारकर नो जुआरी को पकड़ा था। जिसमे बदनावर, बड़नगर, धार के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। उक्त पोस्ट पर कई लोग अपने अपने विवेक से प्रतिउत्तर दे रहे थे. वही आईना-आईना नाम की आईडी के यूजर ने होटल के समर्थन में पोस्ट करते हुवे पहली पोस्ट पर लिखा की "यहाँ तो दिन में छोरिया भी आती है आपने गलत समय पर जासूसी की पहले करते तो बात अलग होती कुछ ज्ञान हमसे भी लेलिया करो पर खुद साफ रो तब" वही दूसरी पोस्ट पर "यहां तो सब कुछ होता है जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना टुकड़े नही मिलेंगे" लिखा, उक्त पोस्ट पर साफ दिख रहा है की आईना-आईना के यूजर ने जो पोस्ट की है वह पत्रकार मनीष शर्मा को जान से मारने की नियत से की है। 


*स्वतंत्र प्रेस क्लब बदनावर ने दिया ज्ञापन*

        सोशल मीडिया पर पत्रकार मनीष शर्मा को मिली धमकी के बाद स्वतंत्र प्रेस क्लब ने थाना प्रभारी को आईना-आईना के यूजर के विरुद्ध ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में पत्रकार के साथ हुए घटनाक्रम का उल्लेख किया की हम पत्रकार होने के नाते समाज के कई ज्वलंत मुद्दे को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करते आ रहे है। जिसमें क्षेत्र में चल रहे नशा, जुआ की खबर को भी प्राथमिक्ता से प्रकाशित किया गया है। पंरतु लगता है कि क्षेत्र में उक्त धंधों में लिप्त अपराधियों एवं इनको संरक्षण देने वाले लोगो को हमारी पत्रकारिता से खतरा है, जिसके कारण उक्त लोग फर्जी आई.डी बनाकर धमका रहे है। उक्त आई. डी संचालक के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर इसे सजा दिलाई जाए, जिससे क्षेत्र के पत्रकार भय मुक्त होकर अपना कार्य कर सके।

ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ पत्रकार महेश पाटीदार ने किया। ज्ञापन देने में स्वतंत्र प्रेस क्लब बदनावर के अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष विनय पाटीदार, सचिव नविन चौहान, वरिष्ठ पत्रकार दिलीपसिंह चौहान, रमेशचंद्र धाबाई, सचित बाहेती, शिव शंकरसिंह रिंगनोदिया,ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष कु.पोपसिंह राठौड़, सचिव अनूप जायसवाल, गोपाल पाटीदार उपस्तिथ थे। 


       देर शाम पुलिस थाना बदनावर के उपनिरीक्षक श्वेता प्रजापत ने धारा 173 बी ,एन एस के तहत आईना आईना के यूजर पर धारा 351(4) के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की। दर्ज होते ही सोशल मीडिया में चल रही फर्जी आई.डी. यूजर में डर का माहौल मिलने की खबर आई है। 


*पत्रकार को को अपनी सच्ची खबरो को छापने में किसी से डरने एवं दबने की जरुरत नहीं है, अपनी खबरों को प्रॉपर रूप से प्रकाशित करे मीडिया के माध्यम   से लोगो तक पहुंचाए और लोगो को जागरूक करे। निष्पक्ष होकर खबर छापे भयभीत होने की जरुरत नहीं पुलिस पुलिस प्रसाशन सब आपके साथ खड़ा है। - दीपक सिंह चौहान थाना प्रभारी पुलिस थाना बदनावर*


*पत्रकार समाज का आयना होता है, चौथा स्तम्भ होता है, जिस प्रकार से फेस बुक पर फर्जी आई.डी. से जान से मरने की धमकी दे रहे है, पुलिस प्रसाशन से निवेदन है की आरोपियों के आई.टी. एक्ट में जो भी मामला दर्ज होता है वह दर्ज करवाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। - धर्मेंद्र अग्निहोत्री- अध्यक्ष - स्वतंत्र प्रेस क्लब बदनावर*


*प्रसाशन से निवेदन है की सम्बंधित व्यक्ति पर कार्यवाही करे, कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण तहलील पत्रकार संघ और बदनावर नगर के सारे पत्रकार साथी मिलकर इस मामले के खिलाफ आंदोलन करेंगे, और आवशयकता पड़ने पर पत्रकार हर परिस्थिति के लिए तैयार है -  कु.पोपसिंह राठौड़ - ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष*









      ने वाकया  उक्त यूजर को लगा की अभी तक हम सभी को धमकाते आए है पर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो अब क्या करेगी। पर उक्त यूजर यह भूल गया की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, वह निष्पक्ष होता है समाज में चल रही यही गलती फर्जी आई.डी. आईना-आईना नाम के यूजर 

अपराधियों ने अपने अपराध का दायरा सोशल मीडिया तक फैला दिया है। जहां फर्जी आई.डी. बना कर किसी से भी धौस डपट कर सके। किसी भी व्यक्ति को बदनाम करने      स्वतंत्रा का यह अर्थ नहीं की हम 

 आई टी एक्ट के तहत आई.पी.सी. धारा में प्रकरण दर्ज 


ब्रेकिंग न्यूज बदनावर पुलिस ने फर्जी आईडी चलाने वाले अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा में मामला दर्ज किया। फर्जी आईडी को लेकर पहली बार बदनावर में हुई कारवाई। मामला उच्च अधिकारियों को भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here