धामनोद
लायंस क्लब धामनोद "प्लेटिनम" द्वारा समूह भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन
नगर की महिलाओं की 15 टीमों ने भाग लिया।
धामनोद -लायंस क्लब धामनोद प्लेटटिनम द्वारा समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन बालाजी गार्डन में रखा गया था
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वल्लभ गोस्वामी 'गुरुजी' थे। अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब की अध्यक्ष निधि जैन, सचिव प्रीति सोनी, कोषाध्यक्ष विभा झा, राजेश पारिक और डॉ. मनोज नाहर ने किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा अग्रवाल, रीना नाहर और डॉ. प्रीति जैन ने किया। झोन चेयर पर्सन विजय पाटीदार का स्वागत ज्योति पारिक और सीमा गोसर ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना से हुई, जिसे रजनी राठी ने प्रस्तुत किया, जबकि गणेश वंदना का गायन शीतल सोनी और कविता सोनी ने किया। निर्णायक मंडल में अनिल शर्मा और कृतिका राठौर थे, जिनका परिचय शीतल जैन और पिंकी मालवीया ने कराया। भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। दर्शकों और परिजनों ने नृत्य करके प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
आयोजकों द्वारा अतिथियों और टीमों का तिलक लगाकर स्वागत अनमोल महाजन, ज्योति पाटीदार, आशा गोराने, चंचल गोराने, दिव्या शर्मा और किरण पाटीदार ने किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग आरती बंसल, स्वीटी खजांची और रितु पाटीदार का था। लायंस क्लब एक्टिव और लियो क्लब के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राधे राधे गरबा मंडल, द्वितीय स्थान पर जय झूलेलाल ग्रुप, और तृतीय स्थान पर जिए सिंध ग्रुप रहे। तीन सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार कुमकुम निलेश मंगल द्वारा प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment