अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन
धामनोद: अनंत चतुर्दशी का पर्व भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा का विशेष दिन होता है, और इस शुभ अवसर पर धामनोद के जय श्री महाकाल ग्रुप द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 तारीख को मंगलवार के दिन पुराना बस स्टैंड, धामनोद पर शाम 4:00 बजे से आरंभ होगा। इसमें श्रद्धालु जनों के लिए विशेष प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष की विशेषता यह है कि उसी दिन सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन दिवस भी मनाया जाएगा। भगवान विश्वकर्मा, जिन्हें सृष्टि के महान शिल्पकार के रूप में जाना जाता है, का पूजन प्रातः 10:00 बजे आरंभ होगा। पूजन के पश्चात महाआरती का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें सभी धर्मप्रेमी जनता को आमंत्रित किया गया है। महाआरती के बाद भंडारे का आरंभ होगा, जिसमें सभी वर्गों के लोग सम्मिलित हो सकते हैं।
जय श्री महाकाल ग्रुप के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित रूप से तैयारियों में लगे हुए हैं। ग्रुप के प्रमुख सदस्यों का कहना है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य धार्मिक एकता को बढ़ावा देना है और सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगों को एक मंच पर लाना है, ताकि सामाजिक सामंजस्य का विकास हो सके। भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा के माध्यम से कार्य और कौशल की महत्ता को भी दर्शाने का प्रयास किया जाएगा, जो युवाओं और कारीगरों के लिए विशेष प्रेरणास्रोत बनेगा।
धामनोद के नागरिक इस आयोजन में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। जय श्री महाकाल ग्रुप ने सभी श्रद्धालुओं और धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं।
No comments:
Post a Comment