शासकीय महाविद्यालय धामनोद के छात्रों का भारतीय सेना में चयन
*धामनोद से रिपोर्टर*
*रविन्द्र ठाकुर*
शासकीय महाविद्यालय धामनोद में अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक चेतन वर्मा और एनसीसी कैडेट राज अखंड का भारतीय सेना में अग्नि वीर योजना के तहत चयन होने पर हर्षोल्लास का माहौल है । चयनित छात्रों का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा बरडे, एनसीसी ऑफिसर डॉ भूपेंद्र सिंह डावर ,और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरके रावत ने पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा बरडे ने कहा कि भारतीय सेना के रूप में देश की सेवा करना बहुत बड़े गर्व की बात है और यह सौभाग्य कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलता है ।जिसमें इस महाविद्यालय के यह दो छात्र शामिल है। साथ ही महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को इनसे प्रेरित होकर अपने लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एनसीसी के कैडेट्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment