_*शासकीय महाविद्यालय धामनोद में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया*_
*धामनोद से रिपोर्टर*
*रविन्द्र ठाकुर*
आज शासकीय महाविद्यालय धामनोद में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हम नौजवान हैं नादान नहीं, सुरक्षित व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, रक्तदान करने, नशा नहीं करने और नशे से दूर रहने, एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के प्रति सद्भाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रेरित करते हुए जागरुकता संदेश दिया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर काउंसलर जयराम असके, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सोनू गिरवाल, महादेव बड़ोले, शुभम यादव, दीपक , राजकुमार और महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर के रावत ने दी।
No comments:
Post a Comment